Bombay Bumrah Trading share surges from 7 rupees 1 lakh turn into 2 33 crore rupees ₹7 के शेयर ने चौंकाया, 1 लाख को बना दिया ₹2.33 करोड़, अब डिविडेंड भी दे रही कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bombay Bumrah Trading share surges from 7 rupees 1 lakh turn into 2 33 crore rupees

₹7 के शेयर ने चौंकाया, 1 लाख को बना दिया ₹2.33 करोड़, अब डिविडेंड भी दे रही कंपनी

Penny Stock- पिछले छह महीनों में शेयर में 31.88 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, बाजार के दबाव में रहने के कारण एक महीने से अधिक समय में इसमें 2.29 प्रतिशत की गिरावट आई है। साल-दर-साल (YTD) आधार पर, स्टॉक ₹2,250.75 से वर्तमान प्राइस से 21.26 प्रतिशत गिर चुका है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
₹7 के शेयर ने चौंकाया, 1 लाख को बना दिया ₹2.33 करोड़, अब डिविडेंड भी दे रही कंपनी

Multibagger penny stock: शेयर बाजार में निवेश करना जितना आसान लगता है, उससे कहीं अधिक यह चुनौतीपूर्ण भी है। अधिक मुनाफा हासिल करने के लिए गहन रिसर्च और धैर्य की जरूरत होती है। निवेशक लगातार मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं - ऐसे शेयर जिनमें काफी मुनाफा कमाने की संभावना हो। आज हम आपको एक ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक- बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग (Bombay Bumrah Trading share) के बारे में बता रहे हैं। पेनी स्टॉक बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन की कीमत साल 2003 में ₹7.60 थी। अब NSE पर यह शेयर ₹1,772 प्रति शेयर पर आ गया। इसका मतलब है कि पिछले 22 सालों में इस शेयर ने 23,218 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यानी 22 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया जाता और समय के साथ उसे रखा जाता तो यह राशि बढ़कर 2.33 करोड़ रुपए हो जाती।

क्या है डिटेल

बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग के शेयर की कीमत शुक्रवार, 23 मार्च को लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर NSE पर ₹1,772 पर बंद हुई थी। इस शेयर ने अपने लंबी अवधि निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान इसमें कई गुना तेजी देखी है। यह पिछले पांच सालों में 151.66 प्रतिशत तक बढ़ गई है। पिछले एक साल में भी शेयर ने 12.67 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ अच्छा परफॉर्मेंस किया है। हालांकि, शेयर अल्पकालिक निवेशकों को प्रभावित करने में विफल रहा है। पिछले छह महीनों में शेयर में 31.88 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, बाजार के दबाव में रहने के कारण एक महीने से अधिक समय में इसमें 2.29 प्रतिशत की गिरावट आई है। साल-दर-साल (YTD) आधार पर, स्टॉक ₹2,250.75 से वर्तमान प्राइस से 21.26 प्रतिशत गिर चुका है।

ये भी पढ़ें:विदेशी निवेशकों ने खरीदे हैं 90 लाख शेयर, 71 पैसे का भाव, अब कंपनी का बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर से विजय केडिया को एक ही दिन में ₹20 करोड़ से अधिक का मुनाफा

बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग डिविडेंड

बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने 21 मार्च को अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए ₹2 अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर ₹4 के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी। कंपनी ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "यह आपको सूचित किया जाता है कि बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक मंडल ने आज यानी 21 मार्च 2025 को आयोजित अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 200% यानी 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फेस वैल्यू के दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की।" इसके अलावा, कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड प्राप्त करने के हकदार शेयरधारकों की पहचान करने के लिए 27 मार्च को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।