Sharanam Infraproject and Trading share price 71 paisa fii to buy 90 lakh shares विदेशी निवेशकों ने खरीदे हैं 90 लाख शेयर, 71 पैसे का है शेयर, अब कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sharanam Infraproject and Trading share price 71 paisa fii to buy 90 lakh shares

विदेशी निवेशकों ने खरीदे हैं 90 लाख शेयर, 71 पैसे का है शेयर, अब कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

  • मॉरीशस स्थित विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने बल्क डील के जरिए माइक्रो कैप फर्म के 90 लाख शेयर खरीदे थे। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 1.12 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 0.43 रुपये है। इसका मार्केट कैप 42.18 करोड़ रुपये है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 12:29 PM
share Share
Follow Us on
विदेशी निवेशकों ने खरीदे हैं 90 लाख शेयर, 71 पैसे का है शेयर, अब कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

Penny Stock: माइक्रोकैप कंपनी के शेयर शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग के शेयर (Sharanam Infraproject and Trading Ltd) लगातार फोकस में हैं और कल सोमवार को भी निवेशकों की इस पर पैनी नजर रहेगी। यह शेयर- शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग का है। शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग के शेयर 0.71 रुपये पर बंद हुए थे। दरअसल, शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग ने जैविक खेती में 24.71 करोड़ रुपये का निवेश करके एक स्ट्रैटेजिक फैसला लिया है। बता दें कि पिछले महीने मॉरीशस स्थित विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने बल्क डील के जरिए माइक्रो कैप फर्म के 90 लाख शेयर खरीदे थे। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 1.12 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 0.43 रुपये है। इसका मार्केट कैप 42.18 करोड़ रुपये है।

कंपनी की योजना

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग ने जैविक खेती में 24.71 करोड़ रुपये का निवेश का ऐलान किया है। अपने विविध परिचालन के लिए जानी जाने वाली कंपनी ने एक सफल राइट्स इश्यू के जरिए 48 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें प्रमुख हिस्सा अब जैविक खेती कारोबार को आवंटित किया गया है। यह विस्तार SIPTL के बिजनेस मॉडल में एक बड़ा बदलाव दर्शाता है, जो इसे तेजी से बढ़ते जैविक खाद्य बाजार के साथ जोड़ता है, जिसके 2030 तक 20 प्रतिशत CAGR से बढ़ने का अनुमान है। यह विस्तार SIPTL के कारोबार मॉडल में एक बड़ा बदलाव दर्शाता है, जो इसे तेजी से बढ़ते जैविक खाद्य मार्केट के साथ जोड़ता है, जिसके 2030 तक 20 प्रतिशत CAGR की दर से बढ़ने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर से विजय केडिया को एक ही दिन में ₹20 करोड़ से अधिक का मुनाफा
ये भी पढ़ें:केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, लागू होने जा रही यह स्कीम, अधिसूचना जारी

कंपनी का कारोबार

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड को मूल रूप से 5 फरवरी, 1992 को स्काईहाई प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के नाम से शामिल किया गया था। 29 जुलाई, 2015 को कंपनी का नाम बदलकर शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड कर दिया गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।