Vijay Kedia earn more than 20 crore rupees in a single day of this tata stock टाटा के इस शेयर से विजय केडिया को एक ही दिन में ₹20 करोड़ से अधिक का मुनाफा, रॉकेट बना है भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vijay Kedia earn more than 20 crore rupees in a single day of this tata stock

टाटा के इस शेयर से विजय केडिया को एक ही दिन में ₹20 करोड़ से अधिक का मुनाफा, रॉकेट बना है भाव

  • शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के पास कंपनी में 23,00,000 शेयर या 1.31 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शुक्रवार के कारोबारी सेशन में शेयर में 89.40 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी हुई, इसलिए उनके पोर्टफोलियो में 20,56,20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
टाटा के इस शेयर से विजय केडिया को एक ही दिन में ₹20 करोड़ से अधिक का मुनाफा, रॉकेट बना है भाव

Vijay Kedia Portfolio Stock: तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड के शेयर (Tejas networks share) शुक्रवार को 18% तक चढ़ गए थे। इसी के साथ कारोबार के दौरान 835 रुपये के अपने इंट्राडे हाई पर पहुंच गए थे। शेयर ने अप्रैल 2024 के बाद से सबसे ज्यादा इंट्राडे बढ़त दर्ज की। साप्ताहिक आधार पर, शेयर की कीमत ने 24 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के पास कंपनी में 23,00,000 शेयर या 1.31 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शुक्रवार के कारोबारी सेशन में शेयर में 89.40 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी हुई, इसलिए उनके पोर्टफोलियो में 20,56,20,000 रुपये (89.40 रुपये प्रति शेयर x 23,00,000 शेयर) की बढ़ोतरी हुई।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

तेजस नेटवर्क्स को दिसंबर तिमाही में 165.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। यह एक साल पहले इसी तिमाही में 44.87 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे से उलट है। बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क परिनियोजन के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर सहित बड़ी परियोजना निष्पादन द्वारा संचालित राजस्व साल-दर-साल 345.98 प्रतिशत बढ़कर 2,497.30 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक की कीमत ने केवल 1 साल में 19 प्रतिशत और 5 साल में 2,232 प्रतिशत का भारी रिटर्न दर्ज किया है, जो एक मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में उभर रहा है।

ये भी पढ़ें:केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, लागू होने जा रही यह स्कीम, अधिसूचना जारी

शेयरों में तेजी की वजह

शेयरों में इस तेजी के पीछे 12 मार्च 2025 तक कंपनी को दूरसंचार और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स के लिए पीएलआई (उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन) योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रोत्साहन के लिए संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग - नई दिल्ली से 123.45 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई। बता दें कि तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड वायरलाइन और वायरलेस नेटवर्किंग उत्पादों को डिजाइन और निर्माण करता है, जिसमें प्रौद्योगिकी, नवाचार और अनुसंधान एवं विकास पर फोकस किया जाता है। TNL कैरियर-क्लास उत्पादों का उपयोग 75 से अधिक देशों में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, उपयोगिताओं, सरकारों और रक्षा नेटवर्क द्वारा किया जाता है। कंपनी वर्तमान में पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड (टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की एक सहायक कंपनी) का हिस्सा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।