7th pay commission central government employee good news this scheme is implemented notification issued केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, लागू होने जा रही यह स्कीम, अधिसूचना जारी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़7th pay commission central government employee good news this scheme is implemented notification issued

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, लागू होने जा रही यह स्कीम, अधिसूचना जारी

  • 7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेहद काम की खबर है। अब अगले महीने से एक नई स्कीम लागू होने जा रही है। इसके लागू होने से लगभग 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ होगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, लागू होने जा रही यह स्कीम, अधिसूचना जारी

7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेहद काम की खबर है। अगले महीने 1 अप्रैल से नई स्कीम लागू होने जा रही है। यह स्कीम यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) है। आगामी एक अप्रैल से यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू होने वाली है। बता दें कि केंद्र द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई एक नई पेंशन योजना है। अब बीते दिन गुरुवार को पेंशन फंड रेगुलेटरी और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को अमल में लाने वाली अधिसूचना जारी कर दी। पीएफआरडीए ने बयान में कहा कि यूपीएस से संबंधित नियम एक अप्रैल, 2025 से लागू हो जाएंगे। बता दें कि इसके लागू होने से लगभग 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ होगा।

क्या है स्कीम की डिटेल

यूपीएस का उद्देश्य सरकार की राजकोषीय नीति और कर्मचारी लाभों के बीच संतुलन बनाना है। इस योजना के तहत रिटायरमेंट से पहले के 12 महीनों में मिले औसत मूल वेतन की 50 प्रतिशत राशि को सुनिश्चित पेंशन के तौर पर देने का प्रावधान है। इनमें कम से कम 10 साल की सेवा वाले कर्मचारियों के लिए प्रति माह ₹10,000 की सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन शामिल है। हालांकि, ओपीएस के तहत, जबकि कोई विशिष्ट न्यूनतम पेंशन राशि अनिवार्य नहीं थी, सेवानिवृत्त लोगों को आम तौर पर उनके अंतिम वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलता था। यह स्कीम नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत एक विकल्प के रूप में उपलब्ध होगी, जिसमें कर्मचारी NPS और UPS में से एक को चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:77% चढ़ेगा यह शेयर, एनालिस्ट को उम्मीद, ₹93 है शेयर का दाम
ये भी पढ़ें:12 तिमाही से कंपनी को हो रहा 50% से अधिक मुनाफा, ₹17 से बढ़कर ₹543 पर आया शेयर

फैमिली पेंशन का लाभ

इसके अलावा फैमिली पेंशन के तहत केंद्रीय कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके परिवार को कर्मचारी की पेंशन का 60% मिलेगा। योजना में कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी का 10% योगदान देंगे। वहीं, सरकार का योगदान 18.5% होगा। बता दें कि NPS में सरकार 14% का योगदान देगी। यह योजना NPS में शामिल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लागू है, जो इसे चुनते हैं। वहीं, न्यूनतम 10 साल की सेवा वाले कर्मचारी निश्चित न्यूनतम पेंशन के हकदार होंगे।

नामांकन कैसे करें?

- पात्र कर्मचारी 1 अप्रैल, 2025 से प्रोटीन सीआरए पोर्टल (https://npscra.nsdl.co.in) के जरिए अपना नामांकन और दावा फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

- वैकल्पिक रूप से वे फिजिकली जमा करने का विकल्प चुन सकते हैं।

- सरकार ने पहले 24 जनवरी, 2025 को एनपीएस के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक नए पेंशन ढांचे के रूप में यूपीएस को अधिसूचित किया था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।