हर वर्ष बर्ड फ्लू पर रखी जाती निगरानी
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में बर्ड फ्लू के खतरों को देखते हुए पशुपालन विभाग ने पूरी सतर्कता बरती है। गोरखपुर में इनफ्लुएंजा की पुष्टि के बाद पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पोल्ट्री फार्मों की सफाई की जा रही...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बर्ड फ्लू की आहट को लेकर पशुपालन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। विभाग जंगल से लेकर झील तक निगरानी रख रहा है। इसी के साथ सभी पोल्ट्री फार्मों पर सेनेटाइजिंग की जा रही है, ताकि कहीं से भी इस प्रकार की बीमारी दस्तक न देने पाए। दस दिन पूर्व गोरखपुर के चिड़ियाघर में इनफ्लुएंजा पाए जाने की पुष्टि हुई। उसी के बाद से समूचे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है। गोरखपुर का पड़ोसी जिला होने की वजह से संत कबीर नगर हाईरिस्क एरिया में गिना जा रहा है। विभाग पूरी शिद्दत से पोल्ट्री फार्म की निगरानी कर रहा है।
मीट कारोबारी करीम निजामी ने बताया कि बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जब-जब आता है तब तब तमाम आशंकाएं होती हैं। पिछले 15 वर्षों से मैं मांस की बिक्री कर रहा हूं लेकिन कभी भी कोई मरीज जिले में बर्ड फ्लू का नहीं मिला। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि डॉ. सुरेश कुमार तिवारी ने कहा कि बर्ड फ्लू के संक्रमण की आशंका के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पोल्ट्री फार्म में सेनटाइजिंग की जा रही है। जंगलों में भी निगरानी रखी जा रही है। किसानों से भी इस अभियान में सहयोग मांगा गया है। कहीं पर भी पक्षियों की आसमय मौत होती है तो इसकी सूचना पशुपालन विभाग को दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।