Shocking Murder Revelation Farmer Kamaljeet Killed by Neighbors Not Leopard गुलदार की आड़ में पिता-पुत्र ने की थी कमलजीत की हत्या, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsShocking Murder Revelation Farmer Kamaljeet Killed by Neighbors Not Leopard

गुलदार की आड़ में पिता-पुत्र ने की थी कमलजीत की हत्या

Bijnor News - बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के गांव संसारपुर में किसान कमलजीत की 16 मई को हुई मौत का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि उसकी हत्या मेढ़ के विवाद में गांव के दो व्यक्तियों ने की थी। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 25 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
गुलदार की आड़ में पिता-पुत्र ने की थी कमलजीत की हत्या

बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र के गांव संसारपुर में 16 मई को किसान कमलजीत की मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार कमलजीत सिंह को गुलदार ने नहीं बल्कि मेढ़ के विवाद में गांव के ही पिता-पुत्र ने फावड़े व डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। 16 मई 2025 की देर शाम चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव संसारपुर में डेयरी से दूध लेने गए किसान कमलजीत सिंह का शव गांव के बाहर पड़ा मिला था। इस दौरान शोर मचा कि गुलदार ने हमला कर किसान कमलजीत को मार डाला।

सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की थी। कमलजी सिंह के कंधे और सिर के पीछे की ओर चोट के निशान थे, जो उस समय गुलदार का हमले जैसे ही प्रतीत हो रहे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। इसमें बताया गया कि कमलजीत की मौत गुलदार के हमले से नहीं बल्कि धारदार हथियार से हमला से हुई है। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी। मेढ़ के विवाद में पिता-पुत्र ने दिया घटना को अंजाम थानाध्यक्ष संजय तोमर के अनुसार गांव निवासी कमलजीत के पड़ोसी झंडे पुत्र डूंगर और उसके बेटे अरुण कुमार ने फावड़े व डंडे से हमला कर कमलजीत की हत्या की थी। पिछले समय से मेढ़ के विवाद को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। दोनों आरोपियों ने कमलजीत को धमकी भी दी थी, लेकिन ग्रामीणों ने उस समय फैसला करा दिया था। मामले में कमलजीत के भाई अमरजीत की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने झंडे और अरुण को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा व डंडा भी बरामद कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अस्पताल ले जाने में साथ था आरोपी अरुण कमलजीत को जब ग्रामीण और परिजन अस्पताल ले गए थे तब आरोपी अरुण भी परिजनों के साथ अस्पताल गया था। बताया जाता है कि किसी ने उस दिन आरोपी पिता-पुत्र को फावड़ा व डंडा धोते हुए भी देखा था, लेकिन गुलदार के शोर में ज्यादा ध्यान नहीं दिया। पहले परिजनों ने नहीं की थी शिकायत पुलिस की मानें तो कमलजीत की मौत के बाद परिजनों ने भी मान लिया था कि उसे गुलदार ने ही मारा है। परिजनों ने इस संबंध में थाने में कोई शिकायत नहीं की थी। परिजनों ने गुलदार के हमले में मरने के बावजूद विभाग या प्रशासन से किसी तरह के मुआवजे आदि की भी कोई मांग नहीं की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से ही पुलिस मामले के खुलासे में लग गई थी। हत्या का खुलासा होने से हैरत में ग्रामीण कमलजीत सिंह की हत्या के खुलासे के बाद से ग्रामीण हैरत में हैं। कमलजीत की मौत के बाद कुछ ग्रामीणों ने तो गुलदार देखे जाने तक की पुष्टि की थी, लेकिन घटना पूरी तरह अलग निकली। ----------- वर्जन..... पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने कई बिन्दुओं पर जांच की। शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की। जांच में आरोपी पिता-पुत्र पकड़ में आए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। --विनय कुमार सिंह, एएसपी देहात

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।