Police Raid in Bahadurganj Fake Plyboard Seized After Complaint फर्जी कंपनी का लेवल लगा भारी संख्या में प्लाई जप्त, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPolice Raid in Bahadurganj Fake Plyboard Seized After Complaint

फर्जी कंपनी का लेवल लगा भारी संख्या में प्लाई जप्त

फर्जी कंपनी का लेवल लगा भारी संख्या में प्लाई जप्त फर्जी कंपनी का लेवल लगा भारी संख्या में प्लाई जप्त फर्जी कंपनी का लेवल लगा भारी संख्या में प्लाई जप्त

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 25 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी कंपनी का लेवल लगा भारी संख्या में प्लाई जप्त

बहादुरगंज, निज संवाददाता। स्पीड सर्च एण्ड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के फिल्ड आफिसर विशाल मंडल द्वारा बहादुरगंज के एक दुकानदार द्वारा कंपनी का फर्जी मार्का से जुड़ा प्लाई बिक्री करने की शिकायत एसपी सागर कुमार से करने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार को बहादुरगंज थाना की पुलिस टीम द्वारा बहादुरगंज कॉलेज चौक स्थित अरहम प्लाई के दुकान एवं गोदाम में छापेमारी कर भारी संख्या में नंदनी फर्जी मार्का से जुड़ा प्लाई जब्त करने में सफल रही। वहीं पुलिस को चकमा देकर आरोपी दुकान संचालक तनवीर जबी मौके से निकल भागने में सफल रहा। पुलिस छापेमारी में बरामद फर्जी मार्का लगा प्लाई को जप्त कर कंपनी के सिक्योरिटी आफिसर विशाल मंडल की शिकायत पर मामला दर्ज कर मौके से फरार आरोपी दुकान संचालक को गिरफ्तार करने से जुड़ी कार्रवाई में लग गई है।

बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के अनुसार कंपनी के फिल्ड आफिसर की शिकायत पर पुलिस द्वारा शनिवार को बहादुरगंज कालेज चौक स्थित एक प्लाई दुकान व गोदाम में छापेमारी कर नंदनी फर्जी मार्का लगा प्लाई भारी संख्या में जब्त कर आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में लग गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।