Rathi Steel And Power Share focus tomorrow promoters buy 45000 shares price 30 rupees ₹30 के शेयर पर कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, प्रमोटर ने खरीदे हैं 45000 शेयर, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rathi Steel And Power Share focus tomorrow promoters buy 45000 shares price 30 rupees

₹30 के शेयर पर कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, प्रमोटर ने खरीदे हैं 45000 शेयर, आपका है दांव?

  • कंपनी ने ऐलान किया है कि उसके प्रमोटर पीसीआर होल्डिंग्स (जिसे पहले अर्चित सिक्योरिटीज के नाम से जाना जाता था) ने कंपनी में अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल कर ली है। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 4% तक चढ़कर 30.55 रुपये पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
₹30 के शेयर पर कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, प्रमोटर ने खरीदे हैं 45000 शेयर, आपका है दांव?

Rathi Steel And Power Share price: सोमवार के कारोबारी सेशन में राठी स्टील एंड पावर के शेयर की कीमत पर सबकी निगाहें रहेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने ऐलान किया है कि उसके प्रमोटर पीसीआर होल्डिंग्स (जिसे पहले अर्चित सिक्योरिटीज के नाम से जाना जाता था) ने कंपनी में अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल कर ली है। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 4% तक चढ़कर 30.55 रुपये पर पहुंच गए थे।

क्या है डिटेल

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, पीसीआर होल्डिंग्स ने ओपन मार्केट में ₹85,06,30,030 वैल्यू के 45,000 इक्विटी शेयर खरीदकर अपनी शेयरधारिता में 0.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने 22 मार्च की फाइलिंग में कहा, "पीसीआर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में अर्चित सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड) द्वारा 21 मार्च, 2025 को राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के 45,000 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण किए गए। इसके बाद अब कंपनी में इसकी कुल शेयरधारिता में 0.21% की बढ़ोतरी हुई है।"

ये भी पढ़ें:₹7 के शेयर ने चौंकाया, 1 लाख को बना दिया ₹2.33 करोड़, अब डिविडेंड दे रही कंपनी
ये भी पढ़ें:विदेशी निवेशकों ने खरीदे हैं 90 लाख शेयर, 71 पैसे का भाव, अब कंपनी का बड़ा ऐलान

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

दिसंबर 2024 तक लिस्टेड कंपनी की स्वामित्व संरचना मजबूत प्रमोटर विश्वास को दिखाती है, जिसमें प्रमोटरों के पास 40.32% हिस्सेदारी है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के पास 8.94 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के पास 2.53 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष 48.22 प्रतिशत हिस्सेदारी आम जनता के पास है।

शेयरों के हाल

पिछले पांच सालों में शेयर ने 700 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर में करीब 6 प्रतिशत की तेजी आई है। लंबी अवधि में, शेयर ने पिछले पांच सालों में 663.75 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करके अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस बीच, एक साल में शेयरों में 44.55 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।