₹1700 के पार जा सकता है यह शेयर, अभी दांव लगाने पर 137% तक का होगा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
- Stock To Buy: ट्रंप टैरिफ के बाद शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से भारी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। इस सप्ताह सोमवार को शेयर बाजार 4000 अंक तक टूट गया था।

Stock To Buy: ट्रंप टैरिफ के बाद शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से भारी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। इस सप्ताह सोमवार को शेयर बाजार 4000 अंक तक टूट गया था। इसके बाद मंगलवार को इसमें थोड़ी रिकवरी देखी गई लेकिन बुधवार को एक बार फिर बाजार में गिरावट देखी गई। बता दें कि बढ़ते व्यापार तनाव से वैश्विक बाजारों में आई गिरावट के बीच स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से प्रमुख नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की एक और कटौती किए जाने के बावजूद नुकसान के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स करीब 380 अंक फिसल गया जबकि निफ्टी में 137 अंक की गिरावट देखी गई थी। इस बीच अगर आप शेयर बाजार में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics) के शेयरों में तेजी आ सकती है।
कितना है टारगेट प्राइस?
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अगले 24 महीने के लिए कृष्णा डायग्नोस्टिक्स के शेयर पर ₹1,741 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। कंपनी के शेयर बीते बुधवार को 4% तक गिरकर 735 रुपये पर बंद हुए थे। यानी कि इस कीमत पर दांव लगाने से आने वाले दिनों में करीबन 137% तक की तेजी देखी जा सकती है। वेंचुरा के अनुसार, वित्त वर्ष 27 तक कृष्णा डायग्नोस्टिक्स का कारोबार 27.9 प्रतिशत की सीएजीआर दर से बढ़कर ₹1,297 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। यह वृद्धि रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी सेगमेंट से प्रेरित होगी।
शेयर बाजार में आज है छुट्टी
आपको बता दें कि आज गुरुवार को महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार और अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में अवकाश रहा, जिसके कारण कोई कामकाज नहीं हुआ। देश के प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ ही अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार भी बंद रहा है। कारोबारियों का कहना है कि अब शुक्रवार को सामान्य कामकाज होगा। ऐसे में कल यह शेयर फोकस में रह सकता है।
(डिस्क्लेमर- ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें शेयर बाजार के एनालिस्ट के हैं, न कि लाइव हिन्दुस्तान के। शेयर बाजार में निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)