LIC sees 59 percent jump in value of investments in Adani stocks check details here अडानी के शेयर की बदौलत LIC की चांदी, ₹61 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC sees 59 percent jump in value of investments in Adani stocks check details here

अडानी के शेयर की बदौलत LIC की चांदी, ₹61 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ मुनाफा

  • सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने वित्त वर्ष 2023-24 में अडानी समूह की कंपनियों में किए गए अपने निवेश वैल्यू में 59 प्रतिशत का लाभ दर्ज किया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 14 April 2024 04:25 PM
share Share
Follow Us on
अडानी के शेयर की बदौलत LIC की चांदी, ₹61 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ मुनाफा

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने वित्त वर्ष 2023-24 में अडानी समूह की कंपनियों में किए गए अपने निवेश वैल्यू में 59 प्रतिशत का लाभ दर्ज किया है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से समूह के शेयरों के प्रभावित होने के बाद उन्होंने जोरदार वापसी की। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, अडानी समूह की सात कंपनियों में एलआईसी का कुल निवेश 31 मार्च, 2023 को 38,471 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च, 2024 को 61,210 करोड़ रुपये हो गया। इसमें 22,378 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई।

क्या है डिटेल

पिछले साल, हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी के शेयरों में हेराफेरी के आरोपों के बाद बीमा कंपनी को भी समूह में निवेश करने के अपने फैसले पर सवालों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अडानी ने रिपोर्ट को पूरी तरह गलत बताया था।

 

ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, लगातार 4 दिन से लग रहा अपर सर्किट, इस खबर का असर

राजनीतिक दबाव का सामना करते हुए, एलआईसी ने रणनीतिक रूप से समूह की दो प्रमुख कंपनियों - अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अडानी एंटरप्राइजेज - में अपना निवेश कम कर दिया था। इन दो कंपनियों के शेयरों में क्रमशः 83 प्रतिशत और 68.4 प्रतिशत की तेजी हुई। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, निवेश घटाने के बावजूद एलआईसी को वित्त वर्ष 2023-24 में अडानी समूह में किए गए निवेश पर 59 प्रतिशत का लाभ हुआ।

 

ये भी पढ़ें:हर बुजुर्ग को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज! चुनावी माहौल में पीएम मोदी का ऐलान

इस दौरान अडानी समूह की कंपनियों में कई विदेशी निवेशकों - कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, अबू धाबी स्थित आईएचसी, फ्रांसीसी दिग्गज टोटल एनर्जी और अमेरिका स्थित जीक्यूजी इन्वेस्टमेंट ने लगभग 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया। आंकड़ों के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड में एलआईसी का निवेश 31 मार्च, 2023 को 8,495.31 करोड़ रुपये से बढ़कर एक साल बाद 14,305.53 करोड़ रुपये हो गया।

इस दौरान अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में निवेश 12,450.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,776.89 करोड़ रुपये हो गया। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में एलआईसी का निवेश एक साल में दोगुना से अधिक होकर 3,937.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।