Senior citizens above 70 years old transgenders to get free treatment up to Rs 5 lakh says PM Modi check हर बुजुर्ग को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज! चुनावी माहौल में पीएम मोदी का ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Senior citizens above 70 years old transgenders to get free treatment up to Rs 5 lakh says PM Modi check

हर बुजुर्ग को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज! चुनावी माहौल में पीएम मोदी का ऐलान

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के घोषणापत्र 'मोदी की गारंटी संकल्प पत्र 2024' को जारी करते हुए यह ऐलान किया।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 14 April 2024 03:46 PM
share Share
Follow Us on
हर बुजुर्ग को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज! चुनावी माहौल में पीएम मोदी का ऐलान

अगर नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आती है तो आयुष्मान भारत योजना के दायरे को बढ़ा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के घोषणापत्र 'मोदी की गारंटी संकल्प पत्र 2024' को जारी करते हुए यह ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि 70 साल से अधिक उम्र के हर वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा। इसके अलावा ट्रांसजेंडर को भी इसका लाभ मिलेगा।

5 लाख तक का मुफ्त इलाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। पीएम ने कहा- 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा ट्रांसजेंडर को भी इस योजना के दायरे में लाया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें:हर 1 पर 3 शेयर में बांटेगी यह कंपनी, एक साल से रॉकेट की तरह बढ़ रहा भाव

योजना की डिटेल

बता दें कि साल 2018 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीब जनता के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत ₹5 लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा दी जा रही है। योजना के तहत लाभार्थी हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज करा सकते हैं। इस योजना के तहत 34 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। पिछले दो वित्तीय वर्षों के दौरान ही 16.7 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। वहीं, बीते 30 दिन में 60,00,404 कार्ड बने हैं। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में इस कार्ड की डिमांड है। इस राज्य में 5 करोड़ से ज्यादा कार्ड बनाए गए हैं।

 

ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, लगातार 4 दिन से लग रहा अपर सर्किट, इस खबर का असर

पीएम-आवास योजना में दिव्यांगजन को प्राथमिकता

पीएम मोदी ने संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए बताया कि सत्ता में आने पर दिव्यांग साथियों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके जरिए दिव्यांगजनों को उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार आवास देने पर फोकस होगा। इसके लिए विशेष रूप से काम किया जाएगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।