हर 1 पर 3 शेयर में बांटेगी यह कंपनी, एक साल से रॉकेट की तरह बढ़ रहा भाव, आपका भी है दांव तो मिलेगा मुनाफा
- Bonus Share: आने वाला सप्ताह शेयर बाजार में कुछ कंपनियों के निवेशकों के लिए बेहद खास होने वाला है। ये कंपनियां- इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज, नेपबुक्स और शुक्रा फार्मास्युटिकल्स (Shukra Pharmaceuticals Ltd Share) हैं।

Bonus Share: आने वाला सप्ताह शेयर बाजार में कुछ कंपनियों के निवेशकों के लिए बेहद खास होने वाला है। ये कंपनियां- इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज, नेपबुक्स और शुक्रा फार्मास्युटिकल्स (Shukra Pharmaceuticals Ltd Share) हैं। ये तीनों कंपनियां अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर बांटने वाली हैं। शुक्रा फार्मास्युटिकल्स की बात करें तो कंपनी 3:1 के रेश्यो से बोनस शेयर बांटने वाली है। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है।
शुक्रा फार्मास्युटिकल्स
विज्ञापनफार्मा कंपनी शुक्रा फार्मास्युटिकल्स हकदार शेयरधारकों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए शनिवार, 20 अप्रैल, 2024 को रिकॉर्ड तिथि तय किया है। 12 अप्रैल को शुक्रा का शेयर प्राइस 326 रुपये था। यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 388 रुपये प्रति शेयर के करीब है, जबकि यह अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 54.60 रुपये प्रति शेयर से 497.07% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। YTD आधार पर इस शेयर में 169% की बढ़ोतरी हुई है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
शुक्रा फार्मास्युटिकल्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 50.96 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर के पास है। वहीं, 49.04 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। बता दें कि यह कंपनी माइक्रो कैप की कैटेगरी में आती है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटल 356.87 करोड़ रुपये है।
ये 2 कंपनियां भी दे रही हैं बोनस शेयर
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज ने 1:1 के रेश्यो से बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। वहीं, नेपबुक्स का बोनस शेयर 2:1 के रेश्यो से बंटने वाला है। पैकेज्ड फूड कंपनी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज ने बोनस शेयर के लिए हकदार शेयरधारकों की पात्रता सुनिश्चित करने को 16 अप्रैल का रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी रिकॉर्ड डेट पर पहचाने गए शेयरधारकों को प्रत्येक 1 मौजूदा इक्विटी शेयर पर 1 बोनस शेयर का भुगतान करेगी। बीएसई पर इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 628 रुपये है। इंटीग्रेटेड शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 677 रुपये से कुछ दूर है लेकिन अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 54.46 रुपये प्रति शेयर से 1053.14% की भारी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
नेपबुक्स
कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर कंसल्टिंग फर्म नेपबुक्स ने हकदार शेयरधारकों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल, 2024 को रिकॉर्ड तिथि तय किया है। इस शेयर की कीमत 267.70 रुपये है। नेपबुक्स भी अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 272 रुपये के करीब है। वर्तमान में यह अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 71 रुपये से 277.04% अधिक पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि नेपबुक्स एक फिनटेक कंपनी है।