₹1500 तक जाएगा अडानी का यह शेयर... ब्रोकरेज ने दी आउटपरफॉर्म रेटिंग
- मैक्वेरी ने कहा कि अडानी पोर्ट्स भारत की लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट कैपिसिटी का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। मैक्वेरी के अनुसार मजबूत स्थिति को देखते हुए शेयर पर आउटलुक बेहतर बना हुआ है।
Adani Ports Share Target: वैसे तो गौतम अडानी समूह की कंपनी- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर सुस्त हैं लेकिन ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी इसको लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि अडानी पोर्ट्स के शेयर 30% से ज्यादा बढ़ सकते हैं। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ₹1500 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। इसके साथ ही शेयर पर "आउटपरफॉर्म" रेटिंग देकर कवरेज शुरू किया है।
क्या कहा ब्रोकरेज ने
मैक्वेरी ने कहा कि अडानी पोर्ट्स भारत की लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट कैपिसिटी का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। मैक्वेरी के अनुसार मजबूत स्थिति को देखते हुए शेयर पर आउटलुक बेहतर बना हुआ है। बता दें कि अभी बीएसई इंडेक्स पर शेयर की कीमत 1136.15 रुपये है। यह एक दिन पहले के मुकाबले 0.56% गिरावट को दिखाता है। 21 नवंबर 2024 को शेयर की कीमत 993.85 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1,607.95 रुपये है। शेयर का यह भाव जून 2024 में था।
कंपनी का कार्गो वॉल्यूम
पिछले सप्ताह कंपनी ने कहा कि फरवरी में उसके द्वारा संभाले गए कुल कार्गो वॉल्यूम में पिछले वर्ष की तुलना में 3% की वृद्धि हुई और यह पिछले वर्ष की तुलना में 36.5 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) हो गया। यह पिछले वर्ष की तुलना में कंटेनर वॉल्यूम में 16% की वृद्धि के अलावा गैस वॉल्यूम में वृद्धि के कारण हुआ। अडानी पोर्ट्स ने फरवरी तक पूरे वित्तीय वर्ष 2025 में 408.7 MMT कार्गो वॉल्यूम संभाला है। यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 7% अधिक है।
कैसे रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में अडानी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट 14 प्रतिशत बढ़कर 2,518.39 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 2,208.21 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल आमदनी बढ़कर 8,186.90 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,426.95 करोड़ रुपये थी। दिसंबर तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 5,190.53 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,588.10 करोड़ रुपये था।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।