Madhav Infra Projects Share surges today after getting solar energy project order 9 rupees share इस कंपनी को मिला सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹9 पर आया शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Madhav Infra Projects Share surges today after getting solar energy project order 9 rupees share

इस कंपनी को मिला सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹9 पर आया शेयर

  • Madhav Infra Projects Share: माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर आज बुधवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयरों में आज 2% तक की तेजी थी और यह 9.56 रुपये पर बंद हुए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 24 April 2024 09:40 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी को मिला सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹9 पर आया शेयर

Madhav Infra Projects Share: माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर आज बुधवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयरों में आज 2% तक की तेजी थी और यह 9.56 रुपये पर बंद हुए। शेयरों में यह तेजी एक ऑर्डर के बाद देखने को मिली। दरअसल, बुधवार को कंपनी ने कहा कि उसे ₹329.73 करोड़ का एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सोलर एनर्जी प्रोडक्शन प्रोजेक्ट के लिए गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड (जीआईपीसीएल) से मिला है।

क्या है डिटेल?

ऑर्डर के तहत, माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स गुजरात के सूरत जिले में एसएलपीपी ताल-मंगरोल के पास वस्तान में 75 मेगावाट () सोलर एनर्जी परियोजना एग्जिक्यूट करेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि काम के दायरे में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के आधार पर डिजाइन, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, निर्माण, निर्माण, परीक्षण, कमीशनिंग और सौर ऊर्जा सुविधा के तीन साल के संचालन और रखरखाव शामिल हैं। परियोजना को 330 दिनों की अवधि के भीतर पूरा किया जाना है। बीएसई पर माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर ₹0.18 या 1.92% की बढ़त के साथ ₹9.56 पर बंद हुए।

 

ये भी पढ़ें:इस शेयर पर बदला ब्रोकरेज का मिजाज, डबल कर दिया टारगेट प्राइस, ₹13 है कीमत
ये भी पढ़ें:Tata के IPO पर दांव लगाने का मौका! दिसंबर तक ग्रुप के इस कंपनी की होगी लिस्टिंग

शेयरों के हाल

माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर पिछले छह महीने में 51% चढ़ गए हैं। इस साल YTD में यह शेयर 22.78% टूट गया है। पिछले एक साल में यह शेयर 127% तक चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 4 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।