दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने इन 3 कंपनियों को अपने ₹3500 करोड़ के पोर्टफोलियो में जोड़ा, आपका किसी पर है दांंव?
शेयर बाजार में निवेशकों की निगाह दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलिया पर रहता है। ऐसे ही एक दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला (Madhusudan Kela) ने अपने पोर्टफोलियो में 3 नई कंपनियों को जोड़ा है।

शेयर बाजार में निवेशकों की निगाह दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलिया पर रहता है। ऐसे ही एक दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला (Madhusudan Kela) ने अपने पोर्टफोलियो में 3 नई कंपनियों को जोड़ा है। trendlyne के डाटा के अनुसार मधुसूदन केला की कुल 17 कंपनियों में हिस्सेदारी है। मधुसूदन केला के पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 3500 करोड़ रुपये है। आइए जानते हैं कि वो तीन कंपनियां कौन सी हैं। जिसमें मधुसूदन केला ने मार्च तिमाही के दौरान पैसा लगाया है।
1- Windsor Machines
बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप 2388 करोड़ रुपये का है। मधुसूदन केला के पास इस कंपनी का 7.1 प्रतिशत हिस्सा है। यह स्टॉक 2025 में कंपनी के शेयरों का भाव 17 प्रतिशत टूटा है। हालांकि, इसके बाद भी एक साल में Windsor Machines के शेयरों का भाव 248 प्रतिशत बढ़ा है।
2- SG Finserve
इस एनबीएफसी स्टॉक में मधुसूदन केला की कुल हिस्सेदारी 1.70 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 2025 में कंपनी के शेयरों का भाव 1 प्रतिशत गिरा है। वहीं, एक साल में एसजी फिनसर्व के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत गिरा है।
3- Prataap Snacks
मधुसूदन केला के पास इस कंपनी में 4.61 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। बीएसई में इस कंपनी का मार्केट कैप 2918.41 करोड़ रुपये का है। कंपनी के शेयरों में 2025 के दौरान 8 प्रतिशत गिरा है। वहीं, एक साल में प्रताप स्नैक्स के शेयरों में 35 की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
4- Kopran
दिग्गज निवेशक ने कोपरन में अपनी हिस्सेदारी 0.42 प्रतिशत बढ़ाई है। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी में मधुसूदन की हिस्सेदारी 1.46 प्रतिशत हो गई है। दिसंबर तिमाही तक कंपनी में कुल हिस्सेदारी 1.04 प्रतिशत थी।
इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नजारा टेक्नोलॉजीज़, सामही होटल्स, Rashi Peripherals, Unicommerce eSolutions और वारी एनर्जीज पर मधुसूदन केला ने दांव लगाया हुआ है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)