Mahila Samman Savings Certificate scheme given 7 5 percent interest rate investment start from rs 1000 मोदी सरकार इस स्कीम में दे रही 7.5% का ब्याज, ₹1000 से कर सकते हैं शुरुआत, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mahila Samman Savings Certificate scheme given 7 5 percent interest rate investment start from rs 1000

मोदी सरकार इस स्कीम में दे रही 7.5% का ब्याज, ₹1000 से कर सकते हैं शुरुआत

नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। ऐसे ही एक योजना के बारे में हम आपको बता रहे हैं जो कि महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत 45 लाख से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं। इस योजना में सरकार की ओर से महिला निवेशकों को शानदार ब्याज भी मिलता है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
मोदी सरकार इस स्कीम में दे रही 7.5% का ब्याज, ₹1000 से कर सकते हैं शुरुआत

Mahila Samman Savings Certificate scheme: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। ऐसी ही एक योजना- महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (एमएसएससी) है। महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत 45 लाख से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं। इस योजना में सरकार की ओर से महिला निवेशकों को शानदार ब्याज भी मिलता है।

क्या है इसके फीचर्स

यह अकाउंट न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये से और अधिकतम जमा राशि 2 लाख रुपये के साथ खोला जा सकता है। यह अकाउंट दो वर्ष की अवधि के लिए खोल सकते हैं। बता दें कि महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के लिए ब्याज दर 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष है जो तिमाही आधार पर संयोजित होकर खाते में जमा कर दी जाती है। इस योजना में अनुकंपा के आधार पर आंशिक निकासी और समयपूर्व बंद करने की सुविधा भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:2 महीने के भीतर 60% टूट गया यह शेयर, ₹14 पर आ गया भाव, अब कंपनी ने की बड़ी डील
ये भी पढ़ें:इस पावर शेयर पर कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, ये हैं 2 वजह, ₹351 का है शेयर

कौन खोल सकता है अकाउंट

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के तहत कोई भी महिला अकाउंट खोल सकती है। नाबालिक लड़कयों के लिए भी अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं। प्री-मैच्योर विदड्रॉल की बात करें तो खाताधारक खाता खोलने की तारीख से एक वर्ष की समाप्ति के बाद कुल रकम का अधिकतम 40% तक निकालने के लिए पात्र हैं।

ग्राहक इस योजना के तहत कई खाते खोल सकता है, हालांकि दूसरा खाता पहला खाता खोलने की तारीख से तीन महीने के अंतराल के बाद ही खोला जा सकता है। हालांकि, सभी खातों सहित कुल जमा राशि 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रति खाता अधिकतम 4 नामांकित व्यक्तियों के लिए नामांकन सुविधा उपलब्ध है।

जरूरी डॉक्युमेंट

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के तहत खाता खोलने के लिए पासपोर्ट साइज का फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड जरूरी है। वहीं, वैकल्पिक डॉक्युमेंट के तौर पर पासपोर्ट,

ड्राइविंग लाइसेंस और मतदाता पहचान पत्र को रखा गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।