मोदी सरकार इस स्कीम में दे रही 7.5% का ब्याज, ₹1000 से कर सकते हैं शुरुआत
नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। ऐसे ही एक योजना के बारे में हम आपको बता रहे हैं जो कि महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत 45 लाख से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं। इस योजना में सरकार की ओर से महिला निवेशकों को शानदार ब्याज भी मिलता है।

Mahila Samman Savings Certificate scheme: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। ऐसी ही एक योजना- महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (एमएसएससी) है। महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत 45 लाख से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं। इस योजना में सरकार की ओर से महिला निवेशकों को शानदार ब्याज भी मिलता है।
क्या है इसके फीचर्स
यह अकाउंट न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये से और अधिकतम जमा राशि 2 लाख रुपये के साथ खोला जा सकता है। यह अकाउंट दो वर्ष की अवधि के लिए खोल सकते हैं। बता दें कि महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के लिए ब्याज दर 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष है जो तिमाही आधार पर संयोजित होकर खाते में जमा कर दी जाती है। इस योजना में अनुकंपा के आधार पर आंशिक निकासी और समयपूर्व बंद करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
कौन खोल सकता है अकाउंट
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के तहत कोई भी महिला अकाउंट खोल सकती है। नाबालिक लड़कयों के लिए भी अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं। प्री-मैच्योर विदड्रॉल की बात करें तो खाताधारक खाता खोलने की तारीख से एक वर्ष की समाप्ति के बाद कुल रकम का अधिकतम 40% तक निकालने के लिए पात्र हैं।
ग्राहक इस योजना के तहत कई खाते खोल सकता है, हालांकि दूसरा खाता पहला खाता खोलने की तारीख से तीन महीने के अंतराल के बाद ही खोला जा सकता है। हालांकि, सभी खातों सहित कुल जमा राशि 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रति खाता अधिकतम 4 नामांकित व्यक्तियों के लिए नामांकन सुविधा उपलब्ध है।
जरूरी डॉक्युमेंट
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के तहत खाता खोलने के लिए पासपोर्ट साइज का फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड जरूरी है। वहीं, वैकल्पिक डॉक्युमेंट के तौर पर पासपोर्ट,
ड्राइविंग लाइसेंस और मतदाता पहचान पत्र को रखा गया है।