Power company this tata stock may focus tomorrow price 351 rupees इस पावर शेयर पर कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, ये हैं 2 वजह, ₹351 का है शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power company this tata stock may focus tomorrow price 351 rupees

इस पावर शेयर पर कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, ये हैं 2 वजह, ₹351 का है शेयर

  • Tata group stock: टाटा समूह का यह शेयर पिछले कारोबारी सेशन में 1.05% गिरकर 351.05 रुपये पर आ गए था। कंपनी का मार्केट कैप 1.12 लाख करोड़ रुपये तक फिसल गया। चार्ट पर स्टॉक न तो ओवरसोल्ड है और न ही ओवरबॉट है, यह इसके रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) का संकेत देता है, जो 45.4 पर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
इस पावर शेयर पर कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, ये हैं 2 वजह, ₹351 का है शेयर

Tata Power shares: टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर के शेयर कल गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के शेयरों के फोकस में रहने के पीछे दो वजह हैं। एक तो रेटिंग मूडीज द्वारा रेटिंग में बदलाव और दूसरा असम में 30,000 करोड़ रुपय के निवेश की खबर है। कंपनी के शेयर बीते मंगलवार को 350.90 रुपये पर बंद हुए थे। आज बुधवार को महाशिवरात्रि के दौरान शेयर बाजार में कारोबार बंद है।

क्या है डिटेल

दरअसल, मूडीज रेटिंग्स द्वारा टाटा समूह की कंपनी की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (सीएफआर) बीए1 की और आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव में बदलने के बाद टाटा पावर लिमिटेड के शेयर गुरुवार को फोकस में रहेंगे। इसके अलावा टाटा पावर ने 30,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ सोलर, विंड, हाइड्रोपावर और एनर्जी स्टोरेज समेत 5,000 मेगावाट तक रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट करने के लिए असम सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन की घोषणा की है। इस पहल से 3,000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने और असम में क्लीन एनर्जी अपनाने को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:₹700 करोड़ जुटाएगी यह कंपनी, फोकस में रहेंगे शेयर, विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव
ये भी पढ़ें:टूटकर करीब आधा हुआ टाटा का यह शेयर, निवेशकों के 2 लाख करोड़ स्वाहा, अब आगे क्या?

कंपनी के शेयरों के हाल

पिछले सत्र में बीएसई पर टाटा पावर के शेयर 1.05% गिरकर 351.05 रुपये पर आ गए थे। कंपनी का मार्केट कैप 1.12 लाख करोड़ रुपये तक फिसल गया। चार्ट पर स्टॉक न तो ओवरसोल्ड है और न ही ओवरबॉट है, यह इसके रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) का संकेत देता है, जो 45.4 पर है। प्राइस एक्शन के संदर्भ में, स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से कम पर कारोबार कर रहा है। टाटा पावर का स्टॉक इस साल 10.54% नीचे है। हालांकि, टाटा पावर के शेयर दो साल में 73% बढ़े। पांच सालों में स्टॉक ने 579% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।