Tata group stock huge down investors lost 2 lakh crore rupees now what next टूटकर करीब आधा हो गया टाटा का यह शेयर, निवेशकों के ₹2 लाख करोड़ स्वाहा, अब आगे क्या? एक्सपर्ट दे रहे सलाह, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock huge down investors lost 2 lakh crore rupees now what next

टूटकर करीब आधा हो गया टाटा का यह शेयर, निवेशकों के ₹2 लाख करोड़ स्वाहा, अब आगे क्या? एक्सपर्ट दे रहे सलाह

  • टाटा मोटर्स के शेयरों का इस साल अब तक बेहद खराब परफॉर्मेंस रहा है। कंपनी के शेयर सबसे खराब परफॉर्मेंस करने वाले निफ्टी 50 स्टॉक के रूप में उभरा है, इसके शेयर जुलाई 2024 में 1,179 रुपये के अपने उच्चतम स्तर से 44% गिरकर वर्तमान में 661.75 रुपये पर आ गए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
टूटकर करीब आधा हो गया टाटा का यह शेयर, निवेशकों के ₹2 लाख करोड़ स्वाहा, अब आगे क्या? एक्सपर्ट दे रहे सलाह

Tata Motors Share: टाटा मोटर्स के शेयरों का इस साल अब तक बेहद खराब परफॉर्मेंस रहा है। कंपनी के शेयर सबसे खराब परफॉर्मेंस करने वाले निफ्टी 50 स्टॉक के रूप में उभरा है, इसके शेयर जुलाई 2024 में 1,179 रुपये के अपने उच्चतम स्तर से 44% गिरकर वर्तमान में 661.75 रुपये पर आ गए हैं। इससे कंपनी के मार्केट कैप में 1.9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शेयरों में यह गिरावट चीन और ब्रिटेन जैसे प्रमुख बाजारों में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की कमजोर मांग के साथ-साथ यूरोपीय निर्मित कारों पर संभावित अमेरिकी आयात शुल्क पर चिंताओं के कारण है।

क्या है अन्य डिटेल

प्रमुख बाजारों में जेएलआर की कमजोर मांग और एम एंड एचसीवी और ईवी सेगमेंट में घरेलू बिक्री संबंधी चिंताओं के कारण टाटा मोटर्स के शेयरों में 44% की गिरावट आई है। हालांकि, कंपनी को अल्पकालिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन एनालिस्ट में 930-935 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ सुधार की संभावना दिख रही है।

ये भी पढ़ें:बिक रही अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी यह कंपनी, आज कर लिया जाएगा टेकओवर
ये भी पढ़ें:विदेशी निवेशकों का पेनी स्टॉक पर बड़ा दांव, खरीदे 90 लाख शेयर, 87 पैसे है दाम

दिसंबर तिमाही के नतीजे

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत घटकर 5,578 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने हाल ही में अक्टूबर-दिसंबर, 2024 तिमाही के नतीजे की सूचना दी थी। उसने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,145 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था। टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय 1,13,575 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,10,577 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि पिछली तिमाही में उसका कुल व्यय बढ़कर 1,07,627 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,04,494 करोड़ रुपये था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।