Mauritius based FII buys stake 90 lakh shares in this penny stock price 87 paisa विदेशी निवेशकों ने इस पेनी स्टॉक पर लगाया बड़ा दांव, खरीद डाले 90 लाख शेयर, 87 पैसे का है शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mauritius based FII buys stake 90 lakh shares in this penny stock price 87 paisa

विदेशी निवेशकों ने इस पेनी स्टॉक पर लगाया बड़ा दांव, खरीद डाले 90 लाख शेयर, 87 पैसे का है शेयर

  • Penny Stock: पेनी स्टॉक शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग के शेयर (Sharanam Infraproject and Trading) लगातार फोकस में हैं। बीते मंगलवार को कंपनी के शेयर 3% तक चढ़कर 0.87 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर में विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
विदेशी निवेशकों ने इस पेनी स्टॉक पर लगाया बड़ा दांव, खरीद डाले 90 लाख शेयर, 87 पैसे का है शेयर

Penny Stock: पेनी स्टॉक शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग के शेयर (Sharanam Infraproject and Trading) लगातार फोकस में हैं। बीते मंगलवार को कंपनी के शेयर 3% तक चढ़कर 0.87 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर में विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव है। मॉरीशस स्थित विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई), अल महा इन्वेस्टमेंट फंड पीसीसी ने मंगलवार, 25 फरवरी को एक बल्क डील के जरिए से पेनी स्टॉक शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग में हिस्सेदारी खरीदी। बीएसई बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार, शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड ने एक प्रमुख संस्थागत प्रवाह देखा, अल महा इन्वेस्टमेंट फंड पीसीसी- ओएनवाईएक्स स्ट्रैटेजी ने बल्क डील के जरिए 0.86 रुपये/शेयर पर लगभग 9,000,000 शेयर खरीदे हैं।

क्या है डिटेल

मंगलवार को कंपनी के बयान के अनुसार, बल्क डील के जरिए महत्वपूर्ण निवेश विकास क्षमता और भविष्य की संभावनाओं में बढ़ते संस्थागत विश्वास को उजागर करता है। शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड निर्माण और रियल एस्टेट उद्योगों को पूरा करने के लिए निर्माण सामग्री की आपूर्ति करता है। पिछले पांच कारोबारी सेशन में पेनी स्टॉक में 3.61 फीसदी और पिछले छह महीनों में 26.47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग के शेयर मंगलवार को ₹0.86 पर खुले और बीएसई पर 1.18 प्रतिशत बढ़कर ₹0.86 पर बंद होने से पहले ₹0.87 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट कंपनी का मार्केट कैप ₹51.09 करोड़ है।

ये भी पढ़ें:करीब आधे पर आ गए कंपनी के शेयर, विजय केडिया के पास हैं कंपनी के 58 लाख शेयर
ये भी पढ़ें:इस कंपनी को मिला इसरो से बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची है लूट, ₹122 पर आया भाव

दिसंबर तिमाही के नतीजे

दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी ने शुद्ध लाभ में 518 प्रतिशत की क्रमिक वृद्धि दर्ज की, कुल राजस्व में तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 3,563 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को पिछले कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा और मानक सूचकांक 147 अंक के लाभ में रहा। वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 147.71 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,602.12 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 330.67 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स के 17 शेयर लाभ में जबकि 13 नुकसान में रहे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।