NSE holidays 2025 14 days this year share market will close check list here 2025 में 14 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें BSE और NSE में कब-कब है छुट्टी, यहां देखें लिस्ट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NSE holidays 2025 14 days this year share market will close check list here

2025 में 14 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें BSE और NSE में कब-कब है छुट्टी, यहां देखें लिस्ट

  • Stock Market Holidays 2025: शेयर बाजार में आज यानी 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती की वजह से छुट्टी है। इसी सप्ताह शुक्रवार को गुड फ्राइडे का त्योहार भी है। जिसकी वजह से शुक्रवार को एनएसई और बीएसई में कोई कारोबार नहीं होगा। इस हफ्ते महज 3 दिन ही शेयर बाजार खुलेगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
2025 में 14 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें BSE और NSE में कब-कब है छुट्टी, यहां देखें लिस्ट

NSE holidays 2025: शेयर बाजार में आज यानी 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती की वजह से छुट्टी है। इसी सप्ताह शुक्रवार को गुड फ्राइडे का त्योहार भी है। जिसकी वजह से शुक्रवार को एनएसई और बीएसई में कोई कारोबार नहीं होगा। इस हफ्ते महज 3 दिन ही शेयर बाजार खुलेगा। आइए जानते हैं कि साल 2025 में शेयर बाजार में कब-कब छुट्टी है। बता दें, स्टॉक मार्केट शनिवार और रविवार को बंद रहता है।

1 मई को बंद रहेगा शेयर बाजार

शुक्रवार यानी 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे का त्योहार है। जिसकी वजह से इस दिन शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी। इसके एक मई को भी स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। महाराष्ट्र दिवस की वजह से इस दिन शेयर बाजारों में कोई कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार में इसके बाद जून और जुलाई के महीने में कोई छुट्टी नहीं रहेगी। जिसकी वजह से इन दो महीने लगातार स्टॉक मार्केट ओपन रहेगा।

ये भी पढ़ें:2 साल में 200% की तेजी, डॉली खन्ना ने भी लगाया है कंपनी में पैसा

अगस्त के महीने में लम्बी छुट्टी

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की वजह से शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी। क्योंकि इस बार 15 अगस्त की तारीख शुक्रवार के दिन है। ऐसे में इस हफ्ते लगातार तीन दिन स्टॉक मार्केट में छुट्टी रहेगी। इसी महीने 27 तारीख को गणेश चतुर्थी का त्योहार है। जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट बंद रहेगा।

अक्टूबर में कई त्योहार

अक्टूबर का महीना त्योहारों का महीना कहा जाता है। सबसे पहली छुट्टी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर रहेगी। इस दिन शेयर बाजार बंद रहेगा। इस महीने दिवाली का भी त्योहार होता है। स्टॉक मार्केट 21 और 22 अक्टूबर को दिवाली की वजह से बंद रहेगा। नवंबर और दिसंबर में एक-एक दिन की छुट्टी है। नवंबर के महीने में 5 तारीख को गुरु नानक जयंती की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा। वहीं, 25 दिसंबर को क्रिसमस के त्योहार की वजह से शेयर बाजारों में कोई कारोबार नहीं होगा। बता दें, यह वो तारीखें हैं जब इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरीवेटिव सेगेमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा।

इससे पहले इसी साल महाशिवरात्रि, होली, ईद और महावारी जयंती के अवसर पर स्टॉक मार्केट बंद था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।