whirlpool shares jump 8 percent dividend also announced along with Q4 results व्हर्लपूल के शेयर में 8% की उछाल, Q4 रिजल्ट के साथ डिविडेंड का भी ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़whirlpool shares jump 8 percent dividend also announced along with Q4 results

व्हर्लपूल के शेयर में 8% की उछाल, Q4 रिजल्ट के साथ डिविडेंड का भी ऐलान

Whirlpool Share Price: व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयर ने बुधवार को सुबह के कारोबार में 8% की उछाल दर्ज की। 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹119.2 करोड़ रहा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
व्हर्लपूल के शेयर में 8% की उछाल, Q4 रिजल्ट के साथ डिविडेंड का भी ऐलान

Whirlpool Share Price: व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयर ने बुधवार को सुबह के कारोबार में 8% की उछाल दर्ज की। यह तेजी कंपनी द्वारा मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद जारी चौथी तिमाही (Q4) के मजबूत नतीजों और डिविडेंड की घोषणा के बाद देखने को मिली। कंपनी के चौथी तिमाही के रिजल्ट के मुताबिक 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹119.2 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹79.1 करोड़ के मुकाबले 50% से अधिक की वृद्धि दर्शाता है।

रेवेन्यू ऑपरेशन से आय ₹1,733.99 करोड़ से बढ़कर ₹2,004.7 करोड़ हुई, जो सालाना आधार पर 15.6% की बढ़ोतरी है। ऑपरेटिंग मार्जिन की बात करें तो EBITDA (कर, ब्याज और मूल्यह्रास से पहले की कमाई) 27% बढ़कर ₹183 करोड़ पर पहुंचा, जबकि EBITDA मार्जिन 9.1% (80 बेसिस पॉइंट्स की बढ़त) रहा।

डिविडेंड की घोषणा

कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति इक्विटी शेयर ₹5 का अंतिम डिविडेंड (फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर) देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के बाद जारी किया जाएगा।

शेयर प्राइस में उछाल

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE पर व्हर्लपूल का शेयर ₹1,343.95 के भाव से खुला, जो पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस ₹1,295.50 से 3.8% ऊपर था। सुबह के कारोबार में शेयर ने ₹1,399 का उच्चतम स्तर छुआ, जो लगभग 8% की बढ़त दर्शाता है।

52-वीक हाई-लो का सफर

- 52-वीक हाई: अक्टूबर 2025 में शेयर ने ₹2,450 का शीर्ष स्तर देखा था।

- 52-वीक लो: मार्च 2025 में यह ₹899 के निचले स्तर तक गिर गया था।

ये भी पढ़ें:इन 6 कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, क्या शेयर भी भर रहे उड़ान, देखें ट्रेंड
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय मिसाइलों की बढ़ी डिमांड, उछलेगा डिफेंस एक्सपोर्ट

क्या कह रहे एक्सपर्ट्स

व्हर्लपूल का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और लाभांश की घोषणा निवेशकों के विश्वास को बढ़ाने वाला रहा। हालांकि, पिछले एक साल में शेयर में आई गिरावट के बाद अभी भी यह अपने शीर्ष स्तर से काफी नीचे है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि प्रीमियम उत्पादों की मांग और लागत नियंत्रण कंपनी के भविष्य के लिए अहम होगा।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।