Cash and Valuables Stolen from Car near Tulsi Ji Dhaba Police Investigation Underway गाड़ी का शीशा तोड़कर नकदी व सामान चोरी, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCash and Valuables Stolen from Car near Tulsi Ji Dhaba Police Investigation Underway

गाड़ी का शीशा तोड़कर नकदी व सामान चोरी

Basti News - बस्ती, हिटी। जिले के हर्रैया थानांतर्गत तुलसी जी का ढाबा के पास से एक

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 14 April 2025 12:39 PM
share Share
Follow Us on
गाड़ी का शीशा तोड़कर नकदी व सामान चोरी

बस्ती, हिटी। जिले के हर्रैया थानांतर्गत तुलसी जी का ढाबा के पास से एक गाड़ी का शीशा तोड़कर नकदी व अन्य सामान चोरी होने की घटना सामने आई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। एसएचओ तहसीलदार सिंह ने बताया कि ढाबे के एक कर्मचारी व उसके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

गोरखपुर के तारा मंडल रोड निवासी बीना ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि वह शनिवार की शाम गाड़ी से हर्रैया थानांतर्गत तुलसीजी का ढाबा पर रूकी थीं। उनका आरोप है कि गाड़ी में काफी सामान रखा हुआ था। गाड़ी के पीछे का शीशा तोड़कर उसमें रखे दो बैग चुरा लिए गए। इसमें उनके बैग से एक मोबाइल, पर्स, नकदी तीन हजार, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, आधार, वोटर आईडी, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य सामान चोरी हो गया। वहीं गाड़ी सवार प्रिया का मोबाइल, पर्स, कैश करीब चार हजार, सोने का जेवर, घर की चाभी, डेबिट, क्रेडिट कार्ड व अन्य सामान चुरा लिया गया। उन्हें शक है कि इस घटना को ढाबे के कर्मचारी राजू व उसके सहयोगी ने मिलकर अंजाम दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।