Minors found in objectionable condition inside the house both were married amidst chaos घर के अंदर आपत्तिजनक हाल में मिले नाबालिग, हंगामा-बवाल के बीच करा दी दोनों की शादी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Minors found in objectionable condition inside the house both were married amidst chaos

घर के अंदर आपत्तिजनक हाल में मिले नाबालिग, हंगामा-बवाल के बीच करा दी दोनों की शादी

वाराणसी में घर के अंदर आपत्तिजनक हालत में मिले नाबालिग किशोर और किशोरी का परिजनों की मौजूदगी में शादी करा दी गई। यही नहीं, शादी के तत्काल बाद लड़की को लड़के के घर भी पहुंचा दिया गया।

Yogesh Yadav रामेश्वर (वाराणसी), संवाददाताMon, 21 April 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
घर के अंदर आपत्तिजनक हाल में मिले नाबालिग, हंगामा-बवाल के बीच करा दी दोनों की शादी

वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र में घर के अंदर नाबालिक प्रेमी जोड़ा आपत्तिजनक स्थिति में मिला तो हंगामा खड़ा हो गया। किशोरी और किशोर दोनों के परिजनों के साथ ही गांव के काफी लोग जुटे तो हंगामा और तेज हो गया। पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजनों की सहमति से दोनों की शादी करा दी। यह भी नहीं देखा कि दोनों अभी नाबालिग हैं।

बताया जाता है कि 16 साल के किशोर और पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीया किशोरी के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों हाईस्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल आते जाते तो मिलते ही थे, कई बार किशोरी के घर पर किशोर उससे मिलने चला आता था। इसी क्रम में रविवार की शाम किशोरी के घर के लोग खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान किशोरी ने फोन करके किशोर को अपने घर बुला लिया। दोनों अभी कमरे में ही थे कि किशोरी की मां पहुंच गई। बेटी को पड़ोसी किशोर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख मां के पैरेों तले जमीन खिसक गई। दोनों को डांटते हुए किशोरी की मां ने शोर मचा दिया। शोर मचते ही आसपास के लोगों के साथ ही पड़ोस में रहने वाले किशोर के परिवार के लोग भी पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध का शक, दीवार फांदकर घर में घुसा पति और…
ये भी पढ़ें:नीले ड्रम के बाद अब पति को मारकर सूटकेस में भरा, प्रेमी के साथ मिलकर वारदात

दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मामला बिगड़ता दिखाई दिया। किसी अनहोनी की आशंका में गांव के लोगों ने पीआरबी, पुलिस और जंसा पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस पर परिजनों ने बड़ा फैसला ले लिया। दोनों की मौके पर ही शादी करा दी गई। इसके बाद लड़की को लड़के के घर पहुंचा दिया गया। इस तरह से नाबालिग किशोरी की किशोर के साथ शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है। वहीं, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि मुझे कोई सूचना नहीं मिली है।