Suspecting his wife illicit relations with many people husband entered the house by jumping over wall threw acid पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध का शक, दीवार फांदकर घर में घुसा पति और मचा कोहराम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Suspecting his wife illicit relations with many people husband entered the house by jumping over wall threw acid

पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध का शक, दीवार फांदकर घर में घुसा पति और मचा कोहराम

शाहजहांपुर में पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंधों के शक में पति ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। आधी रात दीवार फांद कर घर में घुसा और पत्नी के साथ ही दो बेटियों पर तेजाब डाल कर फरार हो गया है।

Yogesh Yadav शाहजहांपुर वार्ताSun, 20 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध का शक, दीवार फांदकर घर में घुसा पति और मचा कोहराम

यूपी के शाहजहांपुर में पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध के शक में पति ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया है। आधी रात दीवार फांद कर घर में घुसे पति ने पत्नी के साथ ही अपनी दो बेटियों पर तेजाब डाल दिया। तेजाब पड़ते ही तीनों छटपटाने लगीं और शोर मचाया। इससे पहले कि कोई पहुंच पाता पति दीवार फांदकर ही फरार हो गया। बुरी तरह झुलस गई मां बेटियों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना निगोही क्षेत्र मे हुई है। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि थाना निगोही क्षेत्र के टिकरी गांव में रहने वाली रामगुनी (33) अपनी दो बेटियों व एक बेटे के साथ टिकरी गांव में किराए के मकान में रहती है जबकि इनका पति हरदोई जिले के थाना शाहाबाद में रहता है। शुक्रवार देर रात में जब पत्नी अपनी बेटियों के साथ घर में सो रही थी तभी उसका पति दीवार फांद कर घर में आ गया और सो रही पत्नी के साथही बेटियों पर तेजाब डाल दिया। तीनों को शोर मचाने पर पति फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:कैफे पहुंच रही हूं... वाराणसी गैंगरेप पीड़िता का चैट, क्यों बनी SIT, क्या जांंच?

बेटे आशु से पुलिस को जानकारी मिली कि रामगुनी का पति शराब पीने का आदी है और उसने शराब के चलते शाहाबाद क्षेत्र में अपनी खेती भी बेच दी थी। इसके बाद रामगुनी अपने बच्चों को लेकर यहां टिकरी गांव में रहने लगी। पति यहां भी आ जाता था। उसे शक था कि उसकी पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे में रामगुनी (33) तथा उसकी दो बेटियां नेहा (16) और रचिता (18) तेजाब डाले जाने से गंभीर रूप से झुलस गई हैं। पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है। घटना के दिन रामगुनी का बेटा आशु अपने दोस्त के यहां गया था।

एसीपी ने बताया कि शनिवार शाम को बेटे आशु ने रामगोपाल (पिता) एवं गुड्डू (मामा) के विरुद्ध तेजाब डाले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।