61 D El Ed Trainees Assigned to Improve Teaching in Fatehpur Schools 27 एकल विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था संभालेंगे 61 डीएलएड प्रशिक्षु , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur News61 D El Ed Trainees Assigned to Improve Teaching in Fatehpur Schools

27 एकल विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था संभालेंगे 61 डीएलएड प्रशिक्षु

Fatehpur News - -नगर क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षक स्टाफ का टोटा -नगर क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षक स्टाफ का टोटा -नगर क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षक स्टाफ का टोटा

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 21 April 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
27 एकल विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था संभालेंगे 61 डीएलएड प्रशिक्षु

फतेहपुर।नगर क्षेत्र में एकल शिक्षकों के भरोसे संचालित परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की कक्षा शिक्षण व्यवस्था को सुधारने के लिए 61 डीएलएड प्रशिक्षुओं को विद्यालय आवंटित किया गया है। सभी प्रशिक्षु स्कूलों में नियमित व्यवस्था और कक्षा शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने के साथ साथ इंटर्नशिप पाठ्यक्रम पूरा करेंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से डीएलएड सत्र 2023 बैच से प्रशिक्षण पा रहे तृतीय सेमेस्टर के 61 डीएलएड प्रशिक्षुओं को बिंदकी में छह एवं शहर के नगर क्षेत्र के 21 एकल शिक्षकों के भरोसे संचालित परिषदीय स्कूलों में भेजा गया है। सभी प्रशिक्षु आवंटित विद्यालयों में पहुंचकर इंटर्नशिप पाठ्यक्रम पूरा करने के साथ साथ कक्षा शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 30 दिवसीय निटर्नशिप (प्रशिक्षुता) में डीएलएड प्रशिक्षु इंटर्नशिप पाठ्यक्रम के माध्यम से पढ़ने वाले बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान देंगे और उन्हें सभी विषयों से पारंगत करेंगे।

इंटर्नशिप लगे प्रशिक्षुओं को विद्यालय द्वारा किसी भी तरह की छूट देने या अनुपस्थित को उपस्थित दिखाने पर प्रधानाध्यापक के ऊपर कार्यवाही की जायेगी। डायट प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र में संचालित सभी परिषदीय विद्यालयों में 61 डीएलएड प्रशिक्षुओं को इंटर्नशिप के लिए भेजा गया है। सघन अनुश्रवण में अनुपस्थित रहने वाले प्रशिक्षुओं पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।