₹3.92 पर आ गया ₹324 वाला यह शेयर, अब 9 अप्रैल से बंद है ट्रेडिंग, दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी
- Stock Crash- बुधवार को इस शेयर में करीबन 5% तक की तेजी देखी गई थी और यह कारोबार के दौरान 3.92 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। 9 अप्रैल से अब तक करीबन दो कारोबारी दिन हुआ है जब इसमें ट्रेडिंग नहीं हुई है।

Jaiprakash associates limited share: शेयर बाजार में बीते दिनों भारी उथल-पुथल के बीच जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर लगातार चर्चा में हैं। बता दें कि कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है, ऐसे में शेयरों की ट्रेडिंग फिलहाल बंद कर दी गई है। जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में बीते बुधवार, 9 अप्रैल को आखिरी बार ट्रेडिंग देखी गई थी। बुधवार को इस शेयर में करीबन 5% तक की तेजी देखी गई थी और यह कारोबार के दौरान 3.92 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। 9 अप्रैल से अब तक करीबन दो कारोबारी दिन हुआ है जब इसमें ट्रेडिंग नहीं हुई है। बता दें कि गुरुवार को महावीर जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद था और आज सोमवार को भी अंबेडकर जयंती के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं हो रहा है।
अडानी समेत 26 कंपनियों की दिलचस्पी
अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी का समूह, माइनिंग दिग्गज अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता और योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद समेत 26 कंपनियां कर्ज में डूबी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स का अधिग्रहण करना चाहती हैं। जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) के अधिग्रहण में दिलचस्पी रखने वाली अन्य कंपनियों में अहमदाबाद स्थित टॉरेंट ग्रुप, जिंदल पावर, डालमिया सीमेंट, जीआरएम बिजनेस, ओबेरॉय रियल्टी और कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड शामिल हैं। हाल ही कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी है। बता दें कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की इलाहाबाद पीठ के 3 जून, 2024 के आदेश से जेएएल के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) शुरू की गई थी। बकाया कर्जों के भुगतान में चूक के बाद कंपनी को दिवाला कार्यवाही में ले जाया गया। लेनदारों ने कुल 57,185 करोड़ रुपये का दावा किया था। जयप्रकाश एसोसिएट्स के मुताबिक, 11 मार्च, 2025 तक वित्तीय संस्थानों पर उसका कुल बकाया ऋण 55,409.28 करोड़ रुपये था।
शेयरों के हाल
जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर प्राइस हिस्ट्री देखें तो 4 जनवरी 2008 को इस शेयर की कीमत 324 रुपये थी। वर्तमान में कंपनी के शेयर 3.92 रुपये पर आ गए हैं। यानी इस दौरान कंपनी के शेयर में 98% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि सालभर में कंपनी के शेयर 80% तक टूट गए हैं और इस साल 2025 में अब तक इसमें 34% तक की गिरावट देखी गई। छह महीने में यह शेयर 51% टूटा है। हालांकि, 9 अप्रैल से पिछले पांच दिन में इसमें 16% तक की तेजी देखी गई थी। वहीं, पांच साल में जेपी एसोसिएट्स के शेयर 200% तक चढ़ गए हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)