Om Infra Share jumped 719 Percent in 5 year Ace Investor Vijay Kedia Holds 24 lakh Share 719% उछल गया यह छोटकू शेयर, विजय केडिया के पास हैं इसके 24,00,000 शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Om Infra Share jumped 719 Percent in 5 year Ace Investor Vijay Kedia Holds 24 lakh Share

719% उछल गया यह छोटकू शेयर, विजय केडिया के पास हैं इसके 24,00,000 शेयर

  • ओम इंफ्रा लिमिटेड के शेयरों ने पांच साल में 719% का तगड़ा रिटर्न दिया है। ओम इंफ्रा के शेयर इस अवधि में 14 रुपये से बढ़कर 117 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पास ओम इंफ्रा के 24 लाख शेयर हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
719% उछल गया यह छोटकू शेयर, विजय केडिया के पास हैं इसके 24,00,000 शेयर

सिविल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ी स्मॉलकैप कंपनी ओम इंफ्रा के शेयर शुक्रवार 11 अप्रैल को उछाल के साथ 117.50 रुपये पर बंद हुए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयरों ने पिछले पांच साल में 719 पर्सेंट का जोरदार रिटर्न दिया है। ओम इंफ्रा के शेयर इस अवधि में 14 रुपये से बढ़कर 117 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया का ओम इंफ्रा पर बड़ा दांव है। केडिया के पास इस स्मॉलकैप कंपनी के 24 लाख शेयर है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 227.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 94 रुपये है।

दो साल में 200% से ज्यादा उछल गए हैं ओम इंफ्रा के शेयर
ओम इंफ्रा (Om Infra) के शेयर पिछले दो साल में 202 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 13 अप्रैल 2023 को 38.86 रुपये पर थे। इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर 11 अप्रैल 2025 को 117.50 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले तीन साल में ओम इंफ्रा के शेयरों में 168 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। चार साल में ओम इंफ्रा के शेयर 403 पर्सेंट चढ़ गए हैं। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर करीब 11 पर्सेंट लुढ़क गए हैं।

ये भी पढ़ें:2025 में 14 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें BSE और NSE में कब-कब है छुट्टी

6 महीने में 28% से ज्यादा लुढ़क गए इंफ्रा कंपनी के शेयर
स्मॉलकैप कंपनी ओम इंफ्रा के शेयर पिछले छह महीने में 28 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर 14 अक्टूबर 2024 को 164.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 अप्रैल 2025 को 117.50 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक ओम इंफ्रा के शेयरों में करीब 27 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयर करीब 20 पर्सेंट टूट गए हैं।

ये भी पढ़ें:8 पैसे से 118 रुपये पर पहुंचा स्टॉक, दिल खोलकर बोनस शेयर देती है यह कंपनी

विजय केडिया के पास हैं ओम इंफ्रा के 24,00,000 शेयर
दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया का ओम इंफ्रा पर बड़ा दांव है। केडिया के पास ओम इंफ्रा के 24,00,000 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2.49 पर्सेंट है। विजय केडिया ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए ओम इंफ्रा पर दांव लगाया हुआ है। क्वांट म्यूचुअल फंड की भी ओम इंफ्रा में 4.06 पर्सेंट हिस्सेदारी है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा दिसंबर 2024 तिमाही तक का है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।