Atul auto share down 45 percent Vijay Kedia have 58 lakh shares करीब आधे पर आ गए कंपनी के शेयर, 45% तक टूट गया भाव, विजय केडिया के पास हैं कंपनी के 58 लाख शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Atul auto share down 45 percent Vijay Kedia have 58 lakh shares

करीब आधे पर आ गए कंपनी के शेयर, 45% तक टूट गया भाव, विजय केडिया के पास हैं कंपनी के 58 लाख शेयर

  • विजय केडिया के पास कंपनी के 50,50,505 शेयर हैं। यह 18.20 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इसके अलावा केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से 7,51,512 शेयर हैं, यह 2.71 पर्सेंट स्टेक के बराबर है। केडिया के पास कुल 5,802,017 शेयर हैं, जो कि 20% स्टेक के बराबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
करीब आधे पर आ गए कंपनी के शेयर, 45% तक टूट गया भाव, विजय केडिया के पास हैं कंपनी के 58 लाख शेयर

Vijay Kedia Portfolio Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने अधिकांश निवेश मिड और स्मॉल-कैप कंपनियों में कर रखा है। बाजार में गिरावट शुरू होने के बाद से उनकी नेटवर्थ 25.7 प्रतिशत गिरकर 1,770 करोड़ से 1,408 करोड़ हो गई है। एक ऐसा ही एक शेयर अतुल ऑटो लिमिटेड (Autl Auto Share) का भी है। विजय केडिया के पास कंपनी के 50,50,505 शेयर हैं। यह 18.20 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इसके अलावा केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से 7,51,512 शेयर हैं, यह 2.71 पर्सेंट स्टेक के बराबर है। केडिया के पास कुल 5,802,017 शेयर हैं, जो कि 20% स्टेक के बराबर है।

कंपनी के शेयरों के हाल

अतुल ऑटो लिमिटेड एक भारतीय निर्माता है जो थ्री-व्हीकल कमर्शियल वाहनों में विशेषज्ञता रखता है, जिन्हें आमतौर पर ऑटो-रिक्शा के रूप में जाना जाता है। 1986 में स्थापित और मुख्यालय राजकोट, गुजरात में है। कंपनी के शेयरों के 52 वीक हाई प्राइस 844 रुपये से 44.54 फीसदी गिर चुका है। इसका 52 वीक लो प्राइस 447.80 रुपये है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 464 रुपये के इंट्रा डे लो प्राइस पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी को मिला इसरो से बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची है लूट, ₹122 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:IPO आने से पहले ही रॉकेट बने टाटा के शेयर, अन लिस्टेड मार्केट में जबरदस्त डिमांड

लगातार गिर रहा बाजार

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली से भारतीय शेयर बाजार दबाव में हैं। इसके अलावा अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना है, कॉर्पोरेट कंपनियों के खराब तिमाही रिपोर्ट, ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितताओं और अन्य उभरते बाजारों की तुलना में भारतीय शेयरों के उच्च मूल्यांकन पर चिंताओं ने बाजार में गिरावट में योगदान दिया है। निफ्टी मिड-कैप 150 इंडेक्स अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर रुपये से 18.24 प्रतिशत से अधिक गिर गया है। 22,515 और निफ्टी स्मॉल-कैप 250 इंडेक्स अपने 52-सप्ताह के उच्चतम 18,688 से 22.72 प्रतिशत गिर गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।