Azad Engineering launches 700 crore rupees QIP Check floor price share may focus tomorrow ₹700 करोड़ जुटाएगी यह कंपनी, फोकस में रह सकते हैं शेयर, विदेशी निवेशकों का है बड़ा दांव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Azad Engineering launches 700 crore rupees QIP Check floor price share may focus tomorrow

₹700 करोड़ जुटाएगी यह कंपनी, फोकस में रह सकते हैं शेयर, विदेशी निवेशकों का है बड़ा दांव

  • Azad Engineering Share: आजाद इंजीनियरिंग ने लगभग ₹700 करोड़ जुटाने के लिए एक योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) लॉन्च किया है। आजाद इंजीनियरिंग के शेयर आने वाले दिनों में फोकस रह सकते हैं। कंपनी के शेयर बीते मंगलवार को 3% तक चढ़कर 1,352 रुपये पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
₹700 करोड़ जुटाएगी यह कंपनी, फोकस में रह सकते हैं शेयर, विदेशी निवेशकों का है बड़ा दांव

Azad Engineering Share: आजाद इंजीनियरिंग ने लगभग ₹700 करोड़ जुटाने के लिए एक योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) लॉन्च किया है। आजाद इंजीनियरिंग के शेयर आने वाले दिनों में फोकस रह सकते हैं। कंपनी के शेयर बीते मंगलवार को 3% तक चढ़कर 1,352 रुपये पर पहुंच गए थे। अब कल गुरुवार को शेयर में तेजी आ सकती है। आज बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार बंद है।

क्या है डिटेल

सीएनबीसी18 के सूत्रों के हवाले से बताया कि इसका इश्यू प्राइस ₹1,280 प्रति शेयर बताया गया है, जो सेबी के न्यूनतम प्राइस से 1.8% और इसके अंतिम बंद प्राइस 1316.95 रुपये से 5.6% की छूट है। इसके साथ ही कंपनी 8.5% इक्विटी कम करने पर विचार कर रही है। क्यूआईपी के बाद, शेयरों की आगे की बिक्री के लिए 60 दिनों का लॉक-इन होगा। सूत्रों ने कहा कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर में से एक है।

ये भी पढ़ें:रितेश अग्रवाल को कुंभ से मिला था OYO का आइडिया, कंपनी के फाउंडर ने सुनाया किस्सा
ये भी पढ़ें:टूटकर करीब आधा हुआ टाटा का यह शेयर, निवेशकों के 2 लाख करोड़ स्वाहा, अब आगे क्या?

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने पात्र योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू के इक्विटी शेयरों के क्यूआईपी के लिए 25 फरवरी को इश्यू खोलने की अनुमति दी है। इसने इश्यू के लिए प्रति इक्विटी शेयर ₹1,303.08 के न्यूनतम मूल्य को भी मंजूरी दे दी। इसमें कहा गया है कि कंपनी अपने विवेक से इश्यू के लिए गणना की गई न्यूनतम कीमत पर 5% तक की छूट दे सकती है।

शेयर के हाल

इस साल अब तक स्टॉक 26.22% गिर चुका है। सालभर में कंपनी के शेयर 15% गिरा है और छह महीने में इसमें 20% तक की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1316.95 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 1,157.65 रुपये है। इसका मार्केट कैप 8,019.27 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, इसमें विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव है। अबू धाबी निवेश अथॉरिटी के पास कंपनी के 14,30,132 शेयर हैं। नोमुरा ट्रस्ट एंड बैंकिंग कंपनी लिमिटेड के पास कंपनी के शेयर 6,79,885 शेयर हैं और नोमुरा ने आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड कंपनी को फंड के पास कंपनी के 8,51,374 शेयर हैं। ट्री लाइन एशिया मास्टर फंड (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड के पास कंपनी के 9,00,000

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।