Multibagger Gensol Engineering share dropped below 200 rupee company to split stock 200 रुपये से भी नीचे आया यह मल्टीबैगर, 10 टुकड़ों में शेयर बांट रही है कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Gensol Engineering share dropped below 200 rupee company to split stock

200 रुपये से भी नीचे आया यह मल्टीबैगर, 10 टुकड़ों में शेयर बांट रही है कंपनी

  • जेनसोल इंजीनियरिंग अपने शेयरों को 10 टुकड़ों में बांटने जा रही है। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के हाई से 83% से ज्यादा टूट गए हैं। कंपनी के शेयर 24 जून 2024 को 1125.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2025 को 193.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
200 रुपये से भी नीचे आया यह मल्टीबैगर, 10 टुकड़ों में शेयर बांट रही है कंपनी

मल्टीबैगर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। कंपनी के शेयर 200 रुपये से भी नीचे जा पहुंचे हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट लुढ़ककर 193.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयरों में 18 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं, एक महीने में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 65 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा भी करने जा रही है।

83% से ज्यादा लुढ़क गए हैं जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर
सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 83 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 24 जून 2024 को 1125.75 रुपये पर थे। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लुढ़ककर 27 मार्च 2025 को 193.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 75 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 772.90 रुपये पर थे। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 27 मार्च 2025 को 193.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया लो लेवल बनाया है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप टैरिफ का झटका, टाटा मोटर्स के शेयर हुए धड़ाम, 6% से ज्यादा लुढ़के

10 टुकड़ों में शेयर बांट रही है कंपनी
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) अपने शेयर बांटने की तैयारी में है। मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयर को 10 टुकड़ों में बांटेगी। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटेगी। कंपनी ने अभी शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है।

ये भी पढ़ें:डबल हो जाएगा इस शेयर का भाव! एनालिस्ट बोले- खरीदो, 12 महीने में ₹167 पर जाएगा

कंपनी ने बांटे हैं दनादन बोनस शेयर
मल्टीबैगर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग ने अपने शेयरहोल्डर्स को दनादन बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी ने अक्टूबर 2023 में अपने निवेशकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे। इससे पहले, कंपनी ने अक्टूबर 2021 में अपने शेयरहोल्डर्स को 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।