200 रुपये से भी नीचे आया यह मल्टीबैगर, 10 टुकड़ों में शेयर बांट रही है कंपनी
- जेनसोल इंजीनियरिंग अपने शेयरों को 10 टुकड़ों में बांटने जा रही है। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के हाई से 83% से ज्यादा टूट गए हैं। कंपनी के शेयर 24 जून 2024 को 1125.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2025 को 193.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

मल्टीबैगर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। कंपनी के शेयर 200 रुपये से भी नीचे जा पहुंचे हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट लुढ़ककर 193.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयरों में 18 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं, एक महीने में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 65 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा भी करने जा रही है।
83% से ज्यादा लुढ़क गए हैं जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर
सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 83 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 24 जून 2024 को 1125.75 रुपये पर थे। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लुढ़ककर 27 मार्च 2025 को 193.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 75 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 772.90 रुपये पर थे। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 27 मार्च 2025 को 193.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया लो लेवल बनाया है।
10 टुकड़ों में शेयर बांट रही है कंपनी
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) अपने शेयर बांटने की तैयारी में है। मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयर को 10 टुकड़ों में बांटेगी। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटेगी। कंपनी ने अभी शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है।
कंपनी ने बांटे हैं दनादन बोनस शेयर
मल्टीबैगर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग ने अपने शेयरहोल्डर्स को दनादन बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी ने अक्टूबर 2023 में अपने निवेशकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे। इससे पहले, कंपनी ने अक्टूबर 2021 में अपने शेयरहोल्डर्स को 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया।