ट्रंप टैरिफ का झटका, टाटा मोटर्स के शेयर हुए धड़ाम, 6% से ज्यादा लुढ़के
- टाटा मोटर्स के शेयर 6% से अधिक लुढ़ककर 661.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। टाटा मोटर्स के शेयरों में यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के एक अनाउंसमेंट के बाद आई है। ट्रंप ने इंपोर्टेड कारों और हल्के ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

टाटा मोटर्स के शेयर गुरुवार को धड़ाम हो गए हैं। ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयर BSE में 6 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 661.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। जगुआर लैंड रोवर (JLR) की पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के एक अनाउंसमेंट के बाद आई है। ट्रंप ने इंपोर्टेड कारों और हल्के ट्रकों पर 25 पर्सेंट टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह टैरिफ 2 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगे। टाटा मोटर्स के अलावा दूसरी ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है।
JLR के लिए अहम मार्केट है अमेरिका
जगुआर लैंड रोवर (JLR) के लिए अमेरिका एक बेहद अहम मार्केट है। जेएलआर की फाइनेंशियल ईयर 2024 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की टोटल सेल्स में यूएस मार्केट की हिस्सेदारी 22 पर्सेंट रही है। अगर पिछले छह महीने में टाटा मोटर्स के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। टाटा मोटर्स के शेयर 27 सितंबर 2024 को 993 रुपये पर थे। ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयर 27 मार्च 2025 को लुढ़ककर 661.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। 52 हफ्ते के हाई से टाटा मोटर्स के शेयरों में 43 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। टाटा मोटर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1179 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 606.30 रुपये है।
दूसरे ऑटोमोबाइल स्टॉक्स भी हुए धड़ाम
संवर्धन मदरसन के शेयर भी गुरुवार को 6 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को टूटकर 124.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। ऑटो कंपोनेंट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी सोना BLW के शेयर BSE में 5 पर्सेंट से अधिक लुढ़ककर 463.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। आयशर मोटर्स के शेयरों में भी करीब 2 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है, जबकि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर 3 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं।