Tata Group Stock trent limited share may go up to 7000 rupees expert says buy ₹7000 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, 24 में से 17 एक्सपर्ट की सलाह- खरीदो, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Stock trent limited share may go up to 7000 rupees expert says buy

₹7000 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, 24 में से 17 एक्सपर्ट की सलाह- खरीदो

  • Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 2.3% चढ़कर 5445 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
₹7000 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, 24 में से 17 एक्सपर्ट की सलाह- खरीदो

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 2.3% चढ़कर 5445 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने टाटा समूह के ट्रेंट पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए ₹7,000 का टारगेट रखा है, जो बुधवार के बंद भाव 5318.85 रुपये से 32% की संभावित बढ़त दिखा रहा है।

ब्रोकरेज ने क्या कहा?

मैक्वेरी ने अपने नोट में लिखा है कि ट्रेंट वैल्यू-टू-मिड-प्रीमियम सेगमेंट में भारत का अग्रणी फैशन रिटेलर है, जो विकास, रिटर्न प्रोफाइल और इन्वेंट्री टर्नओवर में अपने एशियाई कम्पिटिटर से बेहतर परफॉर्म कर रहा है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि यह गति जारी रहेगी। ब्रोकरेज ने कहा कि भारत में फैशन के क्षेत्र में बढ़ते विवेकाधीन खर्च पर आधारित ट्रेंट एशिया में कुछ बेहतरीन खुदरा बिक्री मीट्रिक्स का दावा करता है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने यह घोषणा की है कि उसके ब्रांड वेस्टसाइड ने कई शहरों में तीन और स्टोर खोले हैं, जिससे उसके स्टोर की कुल संख्या 244 हो गई है। तीन अलग-अलग एक्सचेंज फाइलिंग में, ट्रेंट ने जोधपुर, जयपुर और चेन्नई में तीन नए वेस्टसाइड स्टोर खोलने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें:वायर कंपनी को मिला अडानी ग्रुप से बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹11 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:₹324 से टूटकर ₹3 पर आ गया यह शेयर, संकट में फंसी कंपनी को अब खरीदेंगे अडानी!

अन्य ब्रोकरेज की राय

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ट्रेंट को ₹5,150 के टारगेट प्राइस के साथ ‘रिड्यूस’ रेटिंग दी थी। कोटक को वेस्टसाइड और जूडियो के अपने नए स्टोरों के कारण ट्रेंट के रेवेन्यू थ्रूपुट पर दबाव देखने को मिल रहा है। इससे पहले फरवरी में गोल्डमैन सैक्स ने कहा था कि ट्रेंट के शेयरों में देखी गई कमजोरी पोजीशन जोड़ने का एक अवसर है। ब्रोकरेज ने ट्रेंट पर 'खरीदें' रेटिंग दी है, जिसका टारगेट प्राइस ₹8,300 प्रति शेयर है। रिलायंस रिटेल द्वारा भारत में चीनी फैशन ब्रांड शीन को फिर से लॉन्च करने और ट्रेंट के जूडियो और आदित्य बिड़ला फैशन के व्यवसायों पर इसके संभावित प्रभाव की रिपोर्ट के बाद स्टॉक अस्थिर रहा। ट्रेंट पर कवरेज करने वाले 24 एनालिस्ट में से 17 ने स्टॉक पर 'बाय’ रेटिंग दी है, जबकि तीन ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है और चार ने ‘बेचें’ रेटिंग दी है। ट्रेंट के शेयर इस साल अब तक में 25% गिरे हैं और ₹8,345 के अपने शिखर से लगभग 35% की गिरावट आई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।