10 हिस्सों में बंटने जा रहा है यह शेयर, खरीदने की मची लूट, ₹163 पर आया दाम, 462% चढ़ चुका है भाव
- Stock Split: पीसी ज्वैलर के शेयर (PC Jeweller share price) आज बाजार खुलते ही 5% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 163.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है।

Stock Split: पीसी ज्वैलर के शेयर (PC Jeweller share price) आज बाजार खुलते ही 5% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 163.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, पीसी ज्वैलर के बोर्ड मेंबर ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इससे इसके शेयर रिटेल निवेशकों के लिए अधिक सुलभ हो जाएंगे। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर, 2024 तय की है।
क्या है डिटेल
यह निर्णय शेयरधारकों द्वारा 21 नवंबर, 2024 को पोस्टल बैलेट के जरिए इस कदम को मंजूरी देने के बाद आया है। बोर्ड मेंबर ने 28 नवंबर, 2024 को सर्कुलेशन द्वारा पारित एक प्रस्ताव के माध्यम से रिकॉर्ड डेट को अंतिम रूप दिया। बता दें कि स्टॉक स्प्लिट के तहत, ₹10 फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर को ₹1 के फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा। इस तरह के कदम का उद्देश्य आम तौर पर बाजार में तरलता बढ़ाना और निवेशकों के लिए शेयरों को अधिक किफायती बनाना है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा, "कंपनी के इक्विटी शेयरों के स्टॉक स्प्लिट के लिए सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि तय की गई है। इस निर्णय के लिए सर्कुलर प्रस्ताव 28 नवंबर, 2024 को शाम 5:55 बजे पारित किया गया।"
कंपनी के शेयर
बता दें कि ज्वैलरी सेक्टर में पीसी ज्वैलर का दबदबा है। कंपनी के शेयरों ने भी निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। पीसी ज्वैलर के शेयर की कीमत साल-दर-साल (YTD) आधार पर 221 प्रतिशत से अधिक चढ़ गई है। इसके अलावा, पीसी ज्वैलर स्टॉक ने 12 महीने की अवधि में 462 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।