NTPC green to Swiggy these companies share struggling in Stock market नाम बड़े दर्शन छोटे! NTPC Green, स्विगी, OLA इलेक्ट्रिक जैसी दिग्गज कंपनियों का बुरा हाल, इसी FY में आया है IPO, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NTPC green to Swiggy these companies share struggling in Stock market

नाम बड़े दर्शन छोटे! NTPC Green, स्विगी, OLA इलेक्ट्रिक जैसी दिग्गज कंपनियों का बुरा हाल, इसी FY में आया है IPO

  • इस साल लिस्ट हुए 4000 करोड़ रुपये से अधिक के साइज वाले आईपीओ में सिर्फ हुंडई ही लिस्टिंह प्राइस से ऊपर ट्रेड कर कही है। बाकि कंपनियों का भाव लिस्टिंग प्राइस से कम है। बता दें, इन कंपनियों के शेयर 42 प्रतिशत तक लुढ़क चुके हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
नाम बड़े दर्शन छोटे! NTPC Green, स्विगी, OLA इलेक्ट्रिक जैसी दिग्गज कंपनियों का बुरा हाल, इसी FY में आया है IPO

IPO Updates: चालू वित्त वर्ष (fiscal year 2025) दिग्गज कंपनियों के आईपीओ के लिए भी अच्छा नहीं रहा है। इस वित्त वर्ष में ओपन हुए 4000 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाले आईपीओ का प्रदर्शन अच्छा नहीं है। इस साल लिस्ट हुए 4000 करोड़ रुपये से अधिक के साइज वाले आईपीओ में सिर्फ हुंडई ही लिस्टिंह प्राइस से ऊपर ट्रेड कर कही है। बाकि कंपनियों का भाव लिस्टिंग प्राइस से कम है। बता दें, इन कंपनियों के शेयर 42 प्रतिशत तक लुढ़क चुके हैं।

लिस्ट में दिग्गज कंपनियां शामिल

फर्स्टक्राई, ओला इलेक्ट्रिक, बजाज हाउसिंग, एनटीपीसी ग्रीन, स्विगी, विशाल मेगामार्ट, वारी एनर्जीज, हुंडई और Afcons Infrastructure के आईपीओ का साइज 4000 करोड़ रुपये से अधिक का रहा है। इसमें में से हुंडई एक ऐसी कंपनी रही जिसके आईपीओ का साइस सबसे अधिक रहा है। कोरिया की इस कंपनी ने मार्केट से 27,870 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

हुंडई का भी प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं

हुंडई आईपीओ की लिस्टिंग 1820 रुपये पर हुई थी। मौजूदा समय में कंपनी के शेयरों का भाव 2050 रुपये के लेवल पर था। कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग पूरे साल गड़बड़ ही रहा है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर ऑफर प्राइस से 32 प्रतिशत और लिस्टिंग प्राइस से 38 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ का साइज 6000 करोड़ रुपये से अधिक था।

ये भी पढ़ें:NSE में लिस्टेड कंपनी दे रही है 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट 2 दिन के बाद

बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ लेकर खूब चर्चा हुई थी। कंपनी की धमाकेदार लिस्टिंग हुई। 150 रुपये पर लिस्ट होने की वजह से कंपनी ने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया था। लेकिन मौजूदा समय में कंपनी के शेयर लिस्टिंग प्राइस से 19 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, फर्स्टक्राई, विशाल मेगा मार्ट, वारी एनर्जी और स्विगी के शेयरों का भाव इश्यू प्राइस से भी कम हो चुका है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर लिस्टिंग से 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, फर्स्टक्राई के शेयर 42 प्रतिशत तक टूट चुके हैं। स्विगी की बात करें तो यह लिस्टिंग से 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।