पिछले एक साल से टूट रहा है यह शेयर, एक्सपर्ट बोले दांव लगाने का अच्छा मौका, कीमत 50 रुपये से कम
- Patel Engineering Target Price: मल्टीबैगर स्टॉक पटेल इंजीनियरिंग के लिए पिछला एक साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। कंपनी के शेयर 52 वीक हाई 79 रुपये से अबतक 35 प्रतिशत से अधिक लुढ़क चुके हैं। इसके बाद ब्रोकरेज हाउस कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर बुलिश है।

Patel Engineering: पिछले कुछ महीने पटेल इंजीनियरिंग के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। इस दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीते सात महीने (जनवरी को लेकर) पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों की कीमतों में अबतक 26 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल चुकी है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1.15 प्रतिशत की गिरावट के बाद 48.83 रुपये के लेवल पर था।
गिरावट के बाद भी पोजीशनल निवेशक बड़े फायदे में
फरवरी 2024 में कंपनी के शेयरों का भाव 79 रुपये के उच्चतम स्तर पर था। तब से अबतक यह स्टॉक 38.36 प्रतिशत टूट चुका है। इस भारी भरकम गिरावट के बाद भी कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को महज 2 साल में 209 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल से शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 280 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है।
ब्रोकरेज बुलिश (Patel Engineering Target Price)
पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईडीबीआई कैपटिल बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि कंपनी के शेयरों में जारी गिरावट तेजी में बदल सकती है। रिपोर्ट में पटले इंजीनियरिंग को ब्रोकरेज हाउस ने ‘बाय’ टैगद दिया है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से 76 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया गया है। जोकि शुक्रवार की क्लोजिंग प्राइस से 50 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के पास बड़ा वर्क ऑर्डर
ब्रोकरेज हाउस ने मजबूत वर्क ऑर्डर को देखते हुए इस पर दांव लगाने की सलाह दी है। कंपनी के पास 173 बिलियन रुपये का वर्क ऑर्डर है। जोकि लगभग 4 साल के रेवन्यू को दर्शाता है। चुनाव की वजह से पहली छमाही में वर्क ऑर्डर प्रभावित हुआ है। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि दूसरी छमाही में वर्क ऑर्डर कंपनी का बढ़ेगा।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)