38900% चढ़ गया यह छोटकू शेयर, 34 पैसे से पहुंच गया 130 रुपये के पार, दनादन लग रहा अपर सर्किट
- पेनी स्टॉक मरक्यूरी ईवी टेक 5 साल में 38000% से ज्यादा उछल गया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 34 पैसे से बढ़कर 132 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

पेनी स्टॉक मरक्यूरी ईवी टेक में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 132.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर लगातार पांचवें दिन अपर सर्किट पर हैं। 5 दिन में मरक्यूरी ईवी टेक के शेयर 26 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। मरक्यूरी ईवी टेक ने अनाउंस किया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने Haitek ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड में 70 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। यह बात लाइव मिंट की एक रिपोर्ट में कही गई है।
5 साल में 38900% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
मरक्यूरी ईवी टेक (Mercury Ev Tech) के शेयर पिछले 5 साल में 38900 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2019 को 34 पैसे पर थे। पेनी स्टॉक 1 अक्टूबर 2024 को उछलकर 132.60 रुपये पर जा पहुंचा है। पिछले 3 साल में मरक्यूरी ईवी टेक के शेयरों में 19400 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2021 को 68 पैसे पर थे, जो कि 1 अक्टूबर 2024 को 132 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 143.80 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 44.02 रुपये है।
एक महीने में कंपनी के शेयरों में 83% की तेजी
पेनी स्टॉक मरक्यूरी ईवी टेक (Mercury Ev Tech) पिछले एक महीने में 83 पर्सेंट उछल गया है। कंपनी के शेयर 2 सितंबर 2024 को 72.32 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2024 को 132.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में मरक्यूरी ईवी टेक के शेयरों में 26.35 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। मरक्यूरी ईवी टेक 35 लाख रुपये में Haitek ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड में 70 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदेगी। Haitek ऑटोमोटिव इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की सेल्स करती है। स्मॉलकैप कंपनी मरक्यूरी ईवी टेक के शेयरों का मार्केट कैप 2327 करोड़ रुपये पहुंच गया है।