Penny Stock Piccadily Agro Industries share delivered huge 200000 percent 50 पैसे के शेयर ने दिया 200000% रिटर्न, तिमाही नतीजे के बाद तूफानी तेजी, शराब बनाने वाली है कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Piccadily Agro Industries share delivered huge 200000 percent

50 पैसे के शेयर ने दिया 200000% रिटर्न, तिमाही नतीजे के बाद तूफानी तेजी, शराब बनाने वाली है कंपनी

  • Piccadily Agro Industries share: शराब बनाने और बेचने वाली कंपनी पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शानदार तिमाही नतीजे के बाद इसके शेयर में रॉकेट जैसी तेजी आई है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 23 April 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on
50 पैसे के शेयर ने दिया 200000% रिटर्न, तिमाही नतीजे के बाद तूफानी तेजी, शराब बनाने वाली है कंपनी

Piccadily Agro Industries share: शराब बनाने और बेचने वाली कंपनी पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शानदार तिमाही नतीजे के बाद इसके शेयर में रॉकेट जैसी तेजी आई है। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और भाव 522.90 रुपये पर जा पहुंचा। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। शेयर की कीमत मई 2023 में 45.20 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

कंपनी के तिमाही नतीजे

मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 818.22% बढ़कर 43.34 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान यह 4.72 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री एक साल पहले की इसी अवधि के 194.78 करोड़ रुपये के मुकाबले 36.84% बढ़कर 266.53 करोड़ रुपये हो गई। समूचे वित्त वर्ष की बात करें तो नेट प्रॉफिट 391.54% बढ़कर 109.76 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, बिक्री 29.16% बढ़कर 774.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

 

ये भी पढ़ें:एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर टूटे निवेशक, लगा अपर सर्किट

कब कितना रिटर्न

बीएसई पर यह शेयर एक साल की अवधि में 1000% तक का रिटर्न दे चुका है। वहीं, इस शेयर तीन साल की अवधि में 4500% से ज्यादा चढ़ा है। 10 साल की अवधि में शेयर ने 5500% तक का रिटर्न दिया है। अगर साल 2004 की बात करें तो शेयर की कीमत 1 रुपये से भी 50 पैसे के स्तर पर थी। इस तरह, 20 साल की अवधि का रिटर्न करीब 200000% का रहा है।

 

ये भी पढ़ें:पावर कंपनी का कम हो गया कर्ज, शेयर खरीदने की लूट, लगातार 5 दिन से चढ़ रहा भाव

कंपनी के बारे में

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत में शुगर, गुड़, खोई और इथेनॉल का निर्माण और बिक्री करती है। कंपनी चीनी और डिस्टिलरी सेगमेंट के जरिए काम करती है। यह माल्टा, मार्शल, व्हिस्लर, कामेट, इंद्री ट्रिनी, कैमिकारा रम, रॉयल हाईलैंड और गोल्डन विंग्स ब्रांड नामों के तहत शराब भी बनाती है। कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी और यह चंडीगढ़ में स्थित है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।