बाजार में हाहाकार के बावजूद इस शेयर पर टूटे निवेशक, ₹11 पर आया भाव, 5 दिन में ही 90% तक चढ़ गया शेयर
- Penny Stock: पेनी स्टॉक वीसीयू डेटा मैनेजमेंट लिमिटेड (VCU Data Management Ltd share) के शेयर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में बीते कई सेशंस से लगातार अपर सर्किट लग रहा है।

Penny Stock: पेनी स्टॉक वीसीयू डेटा मैनेजमेंट लिमिटेड (VCU Data Management Ltd share) के शेयर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में बीते कई सेशंस से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। बीते तीन दिन से इस शेयर में 20% का अपर सर्किट लग रहा था। अब आज मंगलवार को इसका अपर सर्किट लिमिट 10% कर दिया गया। आज भी इसमें 10% का अपर सर्किट लगा। कंपनी शेयर पिछले पांच कारोबार दिन में ही करीबन 90% तक चढ़ गए। आज इसका भाव 11.56 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। इधर, आज शेयर बाजार में 900 अंकों तक की गिरावट देखी गई है। बाजार में भूचाल के बावजूद इस शेयर में गजब की तेजी देखी गई।
क्या है पेनी स्टॉक
पेनी स्टॉक कम कीमत और कम ट्रेडिंग वॉल्यूम वाली कंपनियों के शेयरों को कहते हैं। क्योंकि इन बाजारों में लिक्विडिटी कम होती है, इसलिए इनमें अस्थिरता भी बहुत होती है। पेनी स्टॉक अधिकतर 20 रुपये प्रति शेयर से कम के भाव पर होते हैं और ऐसी कंपनियों का मार्केट कैप भी कम ही होता है। वीसीयू डेटा मैनेजमेंट लिमिटेड का मार्केट कैप 17.92 करोड़ रुपये का है। इसके शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 12.98 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 5.20 रुपये है।
कंपनी का कारोबार
वीसीयू डेटा मैनेजमेंट लिमिटेड एक भारत-आधारित कंपनी है, जो निगरानी प्रोडक्ट कारोबार सक्रिय है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में काम करती है और सुरक्षा और निगरानी से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का कारोबार और विनिर्माण करती है।