नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, UPI से निकाल सकेंगे ₹1 लाख तक की रकम, सरकार ने दी जानकारी
- PF Withdrawal: नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सब्सक्राइबर्स बहुत जल्द अपने पीएफ के पैसे को यूपीआई और एटीएम के जरिए भी आसानी से निकाल सकेंगे।

PF Withdrawal: नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सब्सक्राइबर्स बहुत जल्द अपने पीएफ के पैसे को यूपीआई और एटीएम के जरिए भी आसानी से निकाल सकेंगे। इसकी लिमिट एक लाख रुपए तक रहेगी। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को यह जानकारी दी।
क्या है डिटेल
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने कहा कि कर्मचारियों को अपने पीएफ फंड तक तुरंत पहुंच मिलेगी, जिसमें निकासी की सीमा 1 लाख रुपये तक होगी। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मई के अंत या जून तक ईपीएफओ मेंबर सीधे यूपीआई पर अपने पीएफ बैलेंस की जांच कर सकेंगे। साथ ही ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिए तुरंत फंड निकाल सकेंगे।
ATM और UPI से कैसे निकालेंगे पैसे?
बता दें कि इस नई प्रोसेस में ईपीएफओ अपने सदस्यों को एक स्पेशन एटीएम कार्ड जारी करेगा, जो उनके पीएफ खाते से जुड़ा होगा। इस कार्ड का उपयोग करके सदस्य देश भर में किसी भी एटीएम से सीधे अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकेंगे। निकासी की सीमा कुल पीएफ बैलेंस का 50% तक हो सकती है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त फंड बचाया जा सके। इसके अलावा, UPI से पैसा निकालने के लिए आपको अपने पीएफ अकाउंट को UPI से लिंक करना होगा। इसके बाद सब्सक्राइबर्स PF का पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे। यह सुविधा उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जिन्हें अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है।
वर्तमान में क्या है लंबा है प्रोसेस
बता दें कि वर्तमान में EPFO मेंबर्स को ऑनलाइन क्लेम की प्रोसेस में 2 हफ्ते तक लग जाते हैं। ईपीएफओ मेंबर्स को ऑनलाइन क्वेम जमा करने होते हैं और अप्रूवल के लिए इंतजार करना पड़ता है। इसमें 2 हफ्ते तक लग जाते हैं। हालांकि, अब UPI इंटीग्रेटेड के साथ कर्मचारी अपने बाकी राशि की जांच करने और तुरंत पैसे निकालने में भी सक्षम होंगे।