anil ambani company stocks skyrocket up to 11 percent know why अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट, जानिए क्या है वजह, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़anil ambani company stocks skyrocket up to 11 percent know why

अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट, जानिए क्या है वजह

  • Anil Ambani Company Stocks: अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। रिलायंस पावर से लेकर रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य शेयरों के शेयरों में 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट, जानिए क्या है वजह

Anil Ambani Company Stocks: अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। रिलायंस पावर से लेकर रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य शेयरों के शेयरों में 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गए। कमजोर मार्केट के बावजूद रिलायंस पावर के शेयर 11% तक चढ़ गए और 41.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। वहीं, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में लगभग 10% से अधिक चढ़ गए और यह 262.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।

शेयरों में तेजी की वजह

अनिल अंबानी समूह के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, तीन साल की लंबी प्रक्रिया के बाद आईआईएचएल द्वारा 9,650 करोड़ रुपये में रिलायंस कैपिटल का सफल अधिग्रहण किया गया है। इसके दौरान सभी बकाया ऋण चुकाए गए। आईआईएचएल के आधिकारिक तौर पर कंट्रोल लेने और अपनी पहली बोर्ड बैठक आयोजित करने के साथ निवेशकों के विश्वास को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला है। इसने समूह के शेयरों में एक तेज रैली को बढ़ावा दिया है, जो मजबूत ट्रेडिंग वॉल्यूम द्वारा समर्थित है, जो समूह की भविष्य की संभावनाओं में नए सिरे से आशावाद का संकेत देता है।

ये भी पढ़ें:वायर कंपनी को मिला अडानी ग्रुप से बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹11 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:₹324 से टूटकर ₹3 पर आ गया यह शेयर, संकट में फंसी कंपनी को अब खरीदेंगे अडानी!

मार्केट एनालिस्ट का अनुमान

आनंद राठी के वरिष्ठ प्रबंधक - तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जिगर एस पटेल ने कहा, "समर्थन 39 रुपये और प्रतिरोध 43 रुपये पर होगा। 43 रुपये के स्तर से ऊपर एक निर्णायक कदम 45 रुपये की ओर आगे की बढ़त को गति दे सकता है। अपेक्षित ट्रेडिंग रेंज अल्पावधि के लिए 38 रुपये और 45 रुपये के बीच होगी।" काउंटर ने 5-दिवसीय, 10-, 20-, 30-, 50-, 100-, 150-दिवसीय और 200-दिवसीय सरल मूविंग एवरेज (एसएमए) से अधिक कारोबार किया। दिसंबर 2024 तक, अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली इकाई में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 23.26 प्रतिशत थी

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।