Power Company Waaree Renewable share soared over 5 Percent company bagged solar power project worth 232 crore rupee रॉकेट बने सोलर कंपनी के शेयर, 232 करोड़ रुपये का मिला काम, 45000% चढ़ चुके हैं शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Company Waaree Renewable share soared over 5 Percent company bagged solar power project worth 232 crore rupee

रॉकेट बने सोलर कंपनी के शेयर, 232 करोड़ रुपये का मिला काम, 45000% चढ़ चुके हैं शेयर

  • वारी रिन्यूएबल के शेयर 5% से ज्यादा चढ़कर 973.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वारी रिन्यूएबल को वारी एनर्जीज से एक प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 232 करोड़ रुपये है। सोलर कंपनी के शेयर पिछले 5 साल में 45000% से अधिक उछल गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on
रॉकेट बने सोलर कंपनी के शेयर, 232 करोड़ रुपये का मिला काम, 45000% चढ़ चुके हैं शेयर

सोलर कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक उछलकर 973.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में यह उछाल एक सोलर पावर प्रोजेक्ट मिलने से आया है। कंपनी को यह प्रोजेक्ट वारी एनर्जीज से मिला है और इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 232 करोड़ रुपये है। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने पिछले पांच साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। सोलर कंपनी के शेयर पिछले पांच साल में 45000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।

170 मेगावॉट का है कंपनी को मिला सोलर प्रोजेक्ट
सोलर ईपीसी कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने बताया है कि उसे वारी एनर्जीज लिमिटेड से एक लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है। यह ऑर्डर 170 मेगावॉट AC/255 MW DC ग्राउंड-माउंट सोलर पावर प्रोजेक्ट के इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन के लिए मिला है। प्रोजेक्ट में ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस सर्विसेज भी शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट को फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में पूरा किया जाना है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि उसकी प्रमोटर इकाई वारी एनर्जीज लिमिटेड ने यह प्रोजेक्ट दिया है।

ये भी पढ़ें:आईपीओ मार्केट में हलचल मचाने आ रहा है ग्रो, ₹5800 करोड़ जुटाने की योजना

पांच साल में 45000% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले पांच साल में 45000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। सोलर पावर कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 2.13 रुपये पर थे। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर 26 मार्च 2025 को 973.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 9400 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 1500 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। पिछले दो साल में कंपनी के शेयर 530 पर्सेंट चढ़े हैं। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3037.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 759 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।