लिस्टिंग से पहले डरा रहा पावर कंपनी का यह बड़ा IPO, ग्रे मार्केट में क्रैश हुआ भाव, 1.29 गुना लगा है दांव
- कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 14 से 18 फरवरी तक के बीच खुला था। इस दौरान आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 1.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। 859 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 401-425 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

Quality Power IPO: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड निवेश के लिए बंद हो चुका है और आज गुरुवार को इसके शेयरों के फाइनल अलॉटमेंट कर दिए जाएंगे। इसके बाद 21 फरवरी को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग संभव है। इस बीच, ग्रे मार्केट प्रीमियम में कंपनी के शेयर निगेटिव में चले गए हैं, जो कि डिस्काउंट लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं।
Investorgain.com के मुताबिक, क्वालिटी पावर का शेयर ग्रे मार्केट में आज 5 डिस्काउंट पर आ गए हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस 425 रुपये से करीबन 2% तक नुकसान के साथ लिस्ट हो सकते हैं। बता दें कि 859 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 401-425 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
1 गुना से अधिक हुआ है सब्सक्राइब
बता दें कि कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 14 से 18 फरवरी तक के बीच खुला था। इस दौरान आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 1.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 1,11,12,530 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,43,31,304 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल निवेशकों (आरआईआई) की कैटेगरी को 1.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 1.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 1.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
कंपनी की योजना
कंपनी ने एंकर निवेशकों से 386 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे। आईपीओ में 225 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 1.5 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) था। नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल मेहरू इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स के अधिग्रहण, प्लांट और मशीनरी खरीदने के लिए पूंजीगत व्यय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।