Q3 रिजल्ट से पहले कंपनी को हुआ 128 करोड़ रुपये का फायदा, शेयरों में तेजी, आपके पोर्टफोलियो में है क्या?
- क्वेस कॉर्प लिमिटेड (Quess Corp Ltd) के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने शुक्रवार को दी जानकारी में कहा कि उन्हें 124.80 करोड़ रुपये का रिफंड मिला है। कंपनी को यह रिफंड वित्त वर्ष 2023-24 का है।
बिजनेस सर्विस प्रावइडर कंपनी क्वेस कॉर्प लिमिटेड (Quess Corp Ltd) के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने शुक्रवार को दी जानकारी में कहा कि उन्हें 124.80 करोड़ रुपये का रिफंड मिला है। कंपनी को यह रिफंड वित्त वर्ष 2023-24 का है। इस रिफंड में ब्याज भी शामिल है। बता दें, कल यानी 3 जनवरी को कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बीएसई में 689.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
कंपनी की आर्थिक स्थिति कितनी बेहतर
क्वेस कॉर्प लिमिटेड (Quess Corp Ltd) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़ा था। दूसरे क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 94 करोड़ रहा। इससे पहले के वित्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट 71 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, भले ही सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में बढ़ा हो। लेकिन उसके बाद भी तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 16 प्रतिशत गिरा है।
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 5179 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 19 प्रतिशत अधिक है। बीते वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 4748 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी का EBITDA 196 करोड़ रुपये रहा है।
शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति बीते एक साल में कैसी रही?
कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 6 महीने के दौरान 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में Quess Corp Ltd के शेयरों का भाव 34 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 875 रुपये प्रति शेयर है। और 52 वीक लो लेवल 460 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 10,251.99 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।