बजट ने तोड़ा रेल कंपनियों का दिल, RVNL सहित इन सभी का बुरा हाल, 8% लुढ़का भाव
- Railway Stock: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), IRCON International ltd और रेलटेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है।

Railway Stock: इस बार के बजट में रेलवे को लेकर शांति का माहौल देखने को मिला है। जिसकी वजह से चर्चित कंपनियों के शेयरों का बुरा हाल है। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), IRCON International ltd और रेलटेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनियों के शेयर 8 प्रतिशत तक लुढ़क चुके हैं।
RITES के शेयरों में करीब 8 प्रतिशत की गिरावट
आज यानी सोमवार को रिट्स के शेयर 243.55 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर दिन में 7.7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 232.50 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक पहुंच गए। पिछले एक साल में यह रेलवे स्टॉक 32 प्रतिशत तक टूट चुका है।
रेल विकास निगम के शेयर करीब 7 प्रतिशत लुढ़के
इस चर्चित रेलवे स्टॉक की कीमतों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में करीब 7 प्रतिशत तक टूटने के बाद 401.80 रुपये के लेवल तक आ गया। बता दें, पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 31 प्रतिशत तक लुढ़क गया है।
IRFC का भी बुरा हाल
यह रेलवे स्टॉक सोमवार यानी आज 137.40 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 133.45 रुपये के लेवल तक लुढ़क गया था। आज इस रेलवे स्टॉक की कीमतों में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 19 प्रतिशत टूटा है।
IRCON International भी धड़ाम
कंपनी के शेयर 192.20 रुपये के लेवल पर ओपन हुए। दिन में कंपनी के शेयर 189.40 रुपये के लेवल तक आ गए। आज यह स्टॉक 5 प्रतिशत तक टूटा है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 17 प्रतिशत गिरा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)