Railway Stock Falls Today after budget annoucement investors in feers बजट ने तोड़ा रेल कंपनियों का दिल, RVNL सहित इन सभी का बुरा हाल, 8% लुढ़का भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway Stock Falls Today after budget annoucement investors in feers

बजट ने तोड़ा रेल कंपनियों का दिल, RVNL सहित इन सभी का बुरा हाल, 8% लुढ़का भाव

  • Railway Stock: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), IRCON International ltd और रेलटेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
बजट ने तोड़ा रेल कंपनियों का दिल, RVNL सहित इन सभी का बुरा हाल, 8% लुढ़का भाव

Railway Stock: इस बार के बजट में रेलवे को लेकर शांति का माहौल देखने को मिला है। जिसकी वजह से चर्चित कंपनियों के शेयरों का बुरा हाल है। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), IRCON International ltd और रेलटेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनियों के शेयर 8 प्रतिशत तक लुढ़क चुके हैं।

RITES के शेयरों में करीब 8 प्रतिशत की गिरावट

आज यानी सोमवार को रिट्स के शेयर 243.55 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर दिन में 7.7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 232.50 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक पहुंच गए। पिछले एक साल में यह रेलवे स्टॉक 32 प्रतिशत तक टूट चुका है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप टैरिफ से धड़ाम हुआ बाजार, 5 मिनट में ही 5 लाख करोड़ रुपये का लगा झटका

रेल विकास निगम के शेयर करीब 7 प्रतिशत लुढ़के

इस चर्चित रेलवे स्टॉक की कीमतों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में करीब 7 प्रतिशत तक टूटने के बाद 401.80 रुपये के लेवल तक आ गया। बता दें, पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 31 प्रतिशत तक लुढ़क गया है।

IRFC का भी बुरा हाल

यह रेलवे स्टॉक सोमवार यानी आज 137.40 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 133.45 रुपये के लेवल तक लुढ़क गया था। आज इस रेलवे स्टॉक की कीमतों में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 19 प्रतिशत टूटा है।

IRCON International भी धड़ाम

कंपनी के शेयर 192.20 रुपये के लेवल पर ओपन हुए। दिन में कंपनी के शेयर 189.40 रुपये के लेवल तक आ गए। आज यह स्टॉक 5 प्रतिशत तक टूटा है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 17 प्रतिशत गिरा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।