Rekha Jhujhunwala backed Metro Brands will give 17 50 rupee per share dividend check record date here रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी 1 शेयर पर दे रही है 17.50 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट शुक्रवार को, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rekha Jhujhunwala backed Metro Brands will give 17 50 rupee per share dividend check record date here

रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी 1 शेयर पर दे रही है 17.50 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट शुक्रवार को

  • रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhujhunwala) के निवेश वाली कंपनी मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) ने अंतरिम डिविडेंड (Intreim Dividend) और स्पेशल डिविडेंड (Special Dividend) का ऐलान किया है। कंपनी इसी हफ्ते एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 March 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी 1 शेयर पर दे रही है 17.50 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट शुक्रवार को

रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhujhunwala) के निवेश वाली कंपनी मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) ने अंतरिम डिविडेंड (Intreim Dividend) और स्पेशल डिविडेंड (Special Dividend) का ऐलान किया है। कंपनी इसी हफ्ते एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों भाव 3.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1120.15 रुपये के लेवल पर थे।

1 शेयर पर 17.50 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी

मेट्रो ब्रांड्स ने शेयरों बाजारों को 28 फरवरी को दी जानकारी में बताया था कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर 3 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 14.50 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दे रही है। यानी हर एक शेयर पर योग्य निवेशक 17.50 रुपये का डिविडेंड दे रही है। कंपनी इस हफ्ते शुक्रवार यानी 7 मार्च को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है। बता दें, यह कंपनी नियमित अंतराल पर निवेशकों को डिविडेंड देती आ रही है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 2 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 2 दिन के बाद

रेखा झुनझुनवाला के पास कितनी हिस्सेदारी?

Trendlyne के डाटा के अनुसार कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की कुल हिस्सेदारी 9.6 प्रतिशत है। पब्लिक की इस कंपनी में कुल हिस्सेदारी 17 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। बता दें, एफआईआई के पास 3.43 प्रतिशत और एमएफ के पास 6.9 प्रतिशत हिस्सा है।

शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन?

बीते 6 महीने के दौरान मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, बीते एक साल में स्टॉक 0.44 प्रतिशत टूटा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 1.24 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1430.10 रुपये और 52 वीक लो लेवल 992.65 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 30,490.99 करोड़ रुपये का है।

बीते 2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 36 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 साल में यह स्टॉक का भाव 106 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।