1 शेयर पर 2 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 2 दिन के बाद, एक साल में 520% चढ़ा भाव
- Bonus Share: इस हफ्ते जो कंपनियां शेयर बाजारों में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी उनमें से एक वैंटेज नॉलेज एकेडमी (Vantage Knowledge Academy Ltd) है। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस बोनस के तौर पर दिया जाना है।

Bonus Share: इस हफ्ते जो कंपनियां शेयर बाजारों में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी उनमें से एक वैंटेज नॉलेज एकेडमी (Vantage Knowledge Academy Ltd) है। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस बोनस के तौर पर दिया जाना है। इसके लिए कंपनी ने जो रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को बताया है वो अगरे कुछ दिन में है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस बोनस स्टॉक के प्रदर्शन के विषय में -
किस दिन है रिकॉर्ड डेट?
वैंटेज नॉलेज एकेडमी लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 2 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। योग्यता तय करने के लिए कंपनी ने 5 फरवरी की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी बुधवार को जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड डेट में रहेगा उन्हें एक शेयर पर शेयर फ्री मिलेंगे। बता दें, कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है।
इससे पहले कंपनी इसी साल जनवरी के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 0.10 रुपये का डिविडेंड दिया था।
Bonus Share: इस हफ्ते जो कंपनियां शेयर बाजारों में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी उनमें से एक वैंटेज नॉलेज एकेडमी (Vantage Knowledge Academy Ltd) है। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस बोनस के तौर पर दिया जाना है। इसके लिए कंपनी ने जो रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को बताया है वो अगरे कुछ दिन में है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस बोनस स्टॉक के प्रदर्शन के विषय में -
किस दिन है रिकॉर्ड डेट?
वैंटेज नॉलेज एकेडमी लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 2 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। योग्यता तय करने के लिए कंपनी ने 5 फरवरी की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी बुधवार को जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड डेट में रहेगा उन्हें एक शेयर पर शेयर फ्री मिलेंगे। बता दें, कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है।
इससे पहले कंपनी इसी साल जनवरी के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 0.10 रुपये का डिविडेंड दिया था।
|#+|
हो चुका है शेयरों का बंटवारा
कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2024 में किया गया था। कंपनी ने अपने शेयरों को 10 हिस्सों में बांट दिया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।
शेयरों बाजार में कैसा रहा प्रदर्शन?
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद बीएसई में यह स्टॉक 110.40 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा। भले ही कुछ महीने कठिन रहे हों लेकिन इसके बाद भी कंपनी के शेयरों में 6 महीने के दौरान 67 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में स्टॉक का भाव 520 प्रतिशत चढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)