Rekha jhunjhunwala have 6 crore shares of ncc price skyrocket today 218 rupees रेखा झुनझुनवाला के पास हैं इस कंपनी के 6 करोड़ शेयर, ₹218 पर आ गया भाव, ₹10804 करोड़ का मिला है ऑर्डर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rekha jhunjhunwala have 6 crore shares of ncc price skyrocket today 218 rupees

रेखा झुनझुनवाला के पास हैं इस कंपनी के 6 करोड़ शेयर, ₹218 पर आ गया भाव, ₹10804 करोड़ का मिला है ऑर्डर

  • कंपनी ने कहा कि उसे भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से भारतनेट के मध्य-मील नेटवर्क के डिजाइन, सप्लाई, निर्माण, स्थापना, अपग्रेड, ऑपरेशन और रखरखाव के लिए कुल 10,804.56 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) के दो एडवांस वर्क ऑर्डर मिले हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
रेखा झुनझुनवाला के पास हैं इस कंपनी के 6 करोड़ शेयर, ₹218 पर आ गया भाव, ₹10804 करोड़ का मिला है ऑर्डर

NCC shares: इंफ्रा कंपनी एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में बुधवार, 26 मार्च को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 6% तक चढ़ गए। इसी के साथ यह शेयर 218.30 रुपये पर आ गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी को सरकारी कंपनी बीएसएनएल से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं। एनसीसी ने मंगलवार (25 मार्च) को कहा कि उसे भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से भारतनेट के मध्य-मील नेटवर्क के डिजाइन, सप्लाई, निर्माण, स्थापना, अपग्रेड, ऑपरेशन और रखरखाव के लिए कुल 10,804.56 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) के दो एडवांस वर्क ऑर्डर मिले हैं। बता दें कि ऑर्डर का यह साइज कंपनी के समूचे मार्केट कैप के लगभग बराबर है। मंगलवार के बंद होने तक, NCC का मार्केट कैप ₹12,836 करोड़ था।

रेखा झुनझुनवाला के पास बड़ी हिस्सेदारी

एनसीसी के शेयर में रेखा झुनझुनवाला की भी बड़ी हिस्सेदारी है। झुनझुनवाला के पास कंपनी के 6,67,33,266 शेयर हैं। यह 10.63 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। दलाल स्ट्रीट की मशहूर निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में से एक से एक महीने में 333 करोड़ रुपये कमाए हैं। महीनेभर में कंपनी के शेयर 21% तक चढ़ गए हैं। बता दें कि एनसीसी के शेयर इस साल अब तक 22% और छह महीने में 30% तक गिर गए हैं। सालभर में इसमें 12% तक की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई प्राइस 364.50 रुपये से 40% नीचे है। पांच साल में इसका रिटर्न करीबन 1200% का है।

ये भी पढ़ें:विदेशी निवेशक ने खरीदे इस कंपनी के 65.48 लाख शेयर, रॉकेट बना भाव, ₹135 पर शेयर
ये भी पढ़ें:संकट में फंसी कंपनी ने लगाई गुहार, ₹7 पर आ गया शेयर, अब आगे क्या?

दिसंबर तिमाही के नतीजे

NCC लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 12.5% ​​साल-दर-साल (YoY) गिरावट दर्ज की, जो ₹193.2 करोड़ थी। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में, NCC लिमिटेड ने ₹220.7 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी का रेवेन्यू ₹5,260 करोड़ के मुकाबले 1.6% साल-दर-साल बढ़कर ₹5,344.5 करोड़ हो गया। परिचालन स्तर पर, EBITDA पिछले साल के ₹504.4 करोड़ से इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16.6% गिरकर ₹420.9 करोड़ हो गया। समीक्षाधीन तिमाही में EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) मार्जिन 7.9% रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 9.6% था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।