Reliance Communication share crash huge from 734 rupees to 1 rupees now trading closed last 5 days ₹734 से टूटकर ₹1 पर आ गया यह शेयर, 1 लाख का निवेश घटकर रह गया ₹200, अब 5 दिन बंद है ट्रेडिंग, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Communication share crash huge from 734 rupees to 1 rupees now trading closed last 5 days

₹734 से टूटकर ₹1 पर आ गया यह शेयर, 1 लाख का निवेश घटकर रह गया ₹200, अब 5 दिन बंद है ट्रेडिंग

  • Reliance Communication Share: अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनी दिवालिया हो चुकी हैं। इसमें एक और कंपनी है- रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम)। रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों की बात करें तो अधिकतर समय में इसकी ट्रेडिंग बंद ही रहती है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
₹734 से टूटकर ₹1 पर आ गया यह शेयर, 1 लाख का निवेश घटकर रह गया ₹200, अब 5 दिन बंद है ट्रेडिंग

Reliance Communication Share: अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनी दिवालिया हो चुकी हैं। इसमें एक और कंपनी है- रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम)। रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों की बात करें तो अधिकतर समय में इसकी ट्रेडिंग बंद ही रहती है। अब 24 मार्च से कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग नहीं हो रही है। इसका लास्ट शेयर प्राइस 1.48 रुपये है और इसमें 24 मार्च को 5% तक की गिरावट दर्ज की गई थी। बता दें कि लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान कराया है। कंपनी के शेयर 7 दिसंबर 2007 को 734 रुपये के भाव पर थे। यानी तब से अब तक इसमें 99% तक की गिरावट देखी गई। यानी अगर किसी निवेशक ने इस दौरान इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में यह रकम घटकर करीबन 200 रुपये रह जाती।

लगातार टूट रहा शेयर

बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर पिछले एक महीने में 15% और छह महीने में 30% तक टूट गए हैं। इस साल अब तक इसमें 25% तक की गिरावट देखी गई है। वहीं, सालभर में कंपनी के शेयर में 14% तक की गिरावट आई है। हालांकि, पांच साल में रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 100% से अधिक चढ़ गए हैं। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 2.59 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 1.47 रुपये है। इसका मार्केट कैप 409.30 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:दोगुना होगा पावर कंपनी का यह शेयर,राष्ट्रपति के पास भी 677 करोड़ स्टॉक, ₹86 भाव
ये भी पढ़ें:विदेशी निवेशक ने बेच डाले 19.30 लाख शेयर, ₹4 पर आ गया भाव, 3 महीने में 98% टूटा

दिसंबर तिमाही के नतीजे

दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शुद्ध घाटा 2379.00 करोड़ रुपये रहा, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही में यह 2060.00 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री में 7.45% की गिरावट आई और यह 87.00 करोड़ रुपये पर आ गई, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही में यह 94.00 करोड़ रुपये थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।