कभी ₹1 पर आ गया था ₹275 वाला यह पावर शेयर, अब खरीदने की मची लूट, ₹38 पर आ गया भाव
- एलआईसी के पास कंपनी के 10,26,59,304 शेयर हैं। यह 2.56 स्टेक है। वहीं, प्रमोटर के पास कंपनी में 23.26 फीसदी हिस्सेदारी थी। कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 76.74 फीसदी है। प्रमोटर्स में रिलायंस इंफ्रा के पास 23.18 फीसदी हिस्सेदारी है।

Reliance Power Share: अनिल अंबानी की पावर कंपनी रिलायंस पावर के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। आज बुधवार को इसमें 10% से अधिक की तेजी देखी गई। इसी के साथ यह शेयर 38.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर आ गए थे। इससे पहले मंगलवार को भी कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई थी और यह शेयर 5% से अधिक चढ़ गया था। इसका मंगलवार का बंद प्राइस 34.79 रुपये था। बता दें कि इससे पहले कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही थी और यह शेयर इस साल अब तक 16% तक टूट गया है। हालांकि, लंबी अवधि में कंपनी के शेयर में 99% तक की गिरावट देखी जा चुकी है। दरअसल, साल 2008 में रिलायंस पावर के शेयर की कीमत 275 रुपये तक पहुंच गई थी। इसके बाद कंपनी कर्ज के जाल में फंसती गई और इसके शेयर की कीमत में भी गिरावट आने लगी। माच 2020 तक इसकी कीमत 1 रुपये रह गई थी।
कंपनी के शेयरों के हाल
रिलायंस पावर के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 54.25 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 22.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 15,156 करोड़ रुपये है। दिसंबर तिमाही तक रिलायंस पावर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न देखें तो कंपनी में एलआईसी की भी बड़ी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास रिलायंस पावर के 10,26,59,304 शेयर हैं। यह 2.56 स्टेक है। वहीं, प्रमोटर के पास कंपनी में 23.26 फीसदी हिस्सेदारी थी। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 76.74 फीसदी की है। प्रमोटर्स में रिलायंस इंफ्रा के पास 23.18 फीसदी हिस्सेदारी है। अंबानी फैमिली के पास मामूली 0.06 फीसदी हिस्सेदारी या 22,12,425 शेयर हैं। बता दें कि कंपनी के बयान के मुताबिक, रिलायंस पावर के पास शून्य बैंक ऋण का दर्जा प्राप्त कर लिया है, जिसका अर्थ है कि उस पर किसी भी बैंक चाहे वह निजी हो या सार्वजनिक का कोई बकाया शेष नहीं है।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस पावर का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 41.95 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,136.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,159.44 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,998.79 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का खर्च 2,109.56 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 3,167.49 करोड़ रुपये से कम है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।