इंफ्रा कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, ₹131 है भाव, कल बना था रॉकेट
- कंपनी को चेन्नई मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से 80.98 करोड़ रुपये की नई परियोजना के लिए अप्रूवल लेटर मिला है। बता दें कि बुधवार को कंपनी के शेयर 5% चढ़कर 131.52 रुपये पर पहुंच गए थे।

RPP Infra Projects Ltd Share: आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने एक बड़े ऑर्डर का ऐलान किया है। कंपनी को चेन्नई मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से 80.98 करोड़ रुपये की नई परियोजना के लिए अप्रूवल लेटर मिला है। बता दें कि बुधवार को कंपनी के शेयर 5% चढ़कर 131.52 रुपये पर पहुंच गए थे।
क्या है प्रोजेक्ट डिटेल
यह प्रोजेक्ट अंडरग्राउंड टैंक वाटर डिस्ट्रिब्यूशन स्टेशनों का निर्माण करके और सेक्टर I और V में फीडर मेन बिछाकर पानी की आपूर्ति में सुधार के लिए है, जिसमें पीवीसी जल मुख्य के रिप्लेसमेंट, चेक-अप जल मुख्य का रिन्यूअल, वाडा चेन्नई वलार्ची थिट्टम तमिलनाडु के तहत क्षेत्र IV और क्षेत्र V में विभिन्न डिपो में विभिन्न साइज के जल मुख्य को मजबूत करना शामिल है। इससे पहले 28 फरवरी को कंपनी को तमिलनाडु के राज्य इंडस्ट्रीज प्रमोशन कॉरपोरेशन से 108.80 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए अप्रूवल लेटर मिला था। वहीं, 27 जनवरी को कंपनी को ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन से 87.56 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए अप्रूवल लेटर मिला था।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
कंपनी ने अपने समेकित दिसंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 18.87 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की थी। शेयर ने क्रमशः 18 दिसंबर, 2024 और 14 मार्च, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 255.00 रुपये और 52-सप्ताह के निचले स्तर 97.05 रुपये को छुआ था। फिलहाल यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 48.63 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 34.98 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।